Jharkhand Assembly: मानसून सत्र के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति, सदन में इन मुद्दों पर आवाज करेगी बुलंद
राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए एनडीए विधायकों की बैठक हुई। बैठक के बाद भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि गोड्डा के युवा नेता सूर्या हांसदा की पुलिस एनकाउंटर का मामला सदन में जोरशोर से उठाया जाएगा। पार्टी का मानना है कि जनता की सेवा करने वाले आदिवासी कार्यकर्ता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर पूरी तरह से फर्जी है।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने शुक्रवार को एनडीए विधायकों की बैठक हुई। भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि गोड्डा के युवा नेता सूर्या हांसदा की पुलिस एनकाउंटर का मामला सदन में जोरशोर से उठाया जाएगा।
सूर्या हांसदा का एनकाउंटर पूरी तरह से फर्जी : भाजपा
पार्टी का मानना है कि जनता की सेवा करने वाले आदिवासी कार्यकर्ता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर पूरी तरह से फर्जी है। पार्टी घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग को ले सदन में आवाज उठाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है,बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
अब राज्य सरकार विश्वविद्यालय संशोधन बिल के माध्यम से यूनिवर्सिटी शिक्षा को भी बर्बाद करना चाहती है। राज्य सरकार राज्यपाल के अधिकारों को समाप्त करने पर जुटी है। कुलपतियों की नियुक्ति अपने अधिकार में लेना चाहती है।
इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने अटल क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लीनिक किया गया है। इसका सदन में भाजपा और सहयोगी दल विरोध करेंगे।
यूरिया खाद कालाबाजारी को सरकार को घेरने की तैयारी
अतिवृष्टि से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। राज्य में भदई फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। बड़े पैमाने पर राज्य में यूरिया खाद की कालाबाजारी हो रही है। एनडीए गठबंधन के विधायक इस विषय को लेकर राज्य सरकार को घेरेंगे।
उन्होंने कहा कि आज सत्ताधारी गठबंधन के प्रखंड स्तरीय नेताओं को बड़ी संख्या में बाडीगार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि एनडीए के पूर्व विधायक का गार्ड हटाया जा रहा।
आजसू विधायक निर्मल महतो ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो को जान से मारने की मिल रही धमकी को भी गंभीर बताया तथा सदन में उठाने की बात कही।
बैठक में जदयू विधायक सरयू राय, आजसू विधायक निर्मल महतो, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान सहित भाजपा विधायक सीपी सिंह, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल, सचेतक, राज सिन्हा, नागेंद्र महतो, सत्येंद्र तिवारी, आलोक चौरसिया, शशिभूषण मेहता, मनोज यादव, देवेंद्र कुंवर, प्रदीप प्रसाद, रोशनलाल चौधरी, पूर्णिमा दास साहू, मंजू कुमारी, उज्जवल दास शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।