BIT मेसरा ने जारी किया बीएचएमसीटी का प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट, 23 से ऑनलाइन क्लासेज
Jharkhand News विद्यार्थियों को नामांकन के दौरान कक्षा 10 का पास सर्टिफिकेट कक्षा 10 का मार्कशीट कक्षा 12 का मार्कशीट एडमिट कार्ड जेईई मेन का स्कूल और कॉलेज का लिविंग सर्टिफिकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट और फोटो युक्त प्रमाण पत्र देना है।
रांची, जासं। रांची स्थित बीआइटी मेसरा ने बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) में नामांकन को लेकर प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट जारी किया है। विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर तक करा लें। कोविड-19 के कारण ऑफलाइन क्लासेस फिलहाल नहीं लिए जाएंगे, बल्कि ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से 23 नवंबर से क्लासेस शुरू हो जाएंगे।
नामांकन के बाद विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह का प्रमाण पत्र गलत पाया जाता है तो नामांकन को कैंसिल कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को नामांकन के दौरान कक्षा 10 का पास सर्टिफिकेट, कक्षा 10 का मार्कशीट, कक्षा 12 का मार्कशीट, एडमिट कार्ड जेईई मेन का, स्कूल और कॉलेज का लिविंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और फोटो युक्त प्रमाण पत्र देना है।
आवेदक को कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट ओरिजिनल देना है। फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए विद्यार्थी को 117000 रुपये शुल्क देने होंगे। पेमेंट आइसीआइसीआइ पेमेंट गेटवे के माध्यम से होगा। नामांकन शुल्क में विद्यार्थी का हॉस्टल का शुल्क डाउनलोड करना होगा। इसमें विद्यार्थी के हॉस्टल का रूम रेंट भी शामिल है। फर्स्ट सेमेस्टर में हॉस्टल का रूम रेंट 16000 रुपये है। इसके अतिरिक्त मेस चार्ज लिया जाएगा। विद्यार्थी को मेस चार्ज के लिए 25000 रुपये देने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।