क्रिकेटर सैयद किरमानी के रिकार्ड को इस तरह तोड़ा था महेंद्र सिंंह धौनी
Syed Mujtaba Hussain Kirmani 72nd Birthday भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी (Syed Mujtaba Hussain Kirmani) का आज 72वां जन्मदिन है। महेन्द्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) से पहले सबसे सफल टेस्ट (Test) विकेटकीपर सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी (Wicketkeeper Syed Mujtaba Hussain Kirmani) रहें है।

रांची ( डिजिटल डेस्क)। Syed Mujtaba Hussain Kirmani 72nd Birthday : अनुभवी क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी (Syed Mujtaba Hussain Kirmani) का आज 72वां जन्मदिन है। महेन्द्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) से पहले भारत के सबसे सफल टेस्ट (Test) विकेटकीपर सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी (Wicketkeeper Syed Mujtaba Hussain Kirmani) रहें है। सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी टेस्ट में भारत (India in Test) के सबसे सफल विकेटकीपर थे। उन्होंने अपने कैरियर में कुल 198 आउट किए। वहीं एमएस धौनी (MS Dhoni) ने उनका रिकॉर्ड 90 टेस्ट मैच में 294 टेस्ट आउट करके तोड़ दिया था।
80 के दशक के अंत में खेला था अंतिम मैच:
जानकारी के अनुसार सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी हाल ही में लखनऊ में थे। जहां तक क्रिकेट की बात है, उन्होंने 80 के दशक के अंत में भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों बनाम पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों का मैच लखनऊ में खेला था।
गॉडफ्रे इवांस द्वारा उन्हें दिया गया था टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार:
1983 विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी कपिल देव की 1983 विश्व कप विजेता टीम का एक अभिन्न अंग थे। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कुछ बेहतरीन कैच लपके और गॉडफ्रे इवांस द्वारा उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार दिया गया।
भारतीय स्टेट बैंक के पीआर मैनेजर:
किरमानी भारतीय स्टेट बैंक के लिए खेलते थे। सेवानिवृत्ति के बाद, उन्हें उनका जनसंपर्क प्रबंधक नियुक्त किया गया। जहां वो भारतीय स्टेट बैंक के पीआर मैनेजर की पदभार संभाला।
फिल्मों का सफर:
अभिनय करियर किरमानी को कुछ फिल्मों में देखा गया है। उन्होंने फिल्म कभी अजनबी में टीम के साथी संदीप पाटिल के साथ अभिनय किया। उन्होंने एक मलयालम फिल्म मझविलिनट्टम वेरे में भी एक भूमिका निभाई थी, जिसमें मोहम्मद आसिफ की भूमिका थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।