Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलामू में फर्जी वेबसाइट से निर्गत किए जा रहे थे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, अब होगी कार्रवाई

    पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने फर्जी वेबसाइटों द्वारा फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सूचना विभाग को प्राप्त होना एक गंभीर मामला है।

    By Ketan Anand Edited By: Kanchan Singh Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:16 PM (IST)
    Hero Image
    फर्जी वेबसाइट से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत वालों पर कार्रवाई होगी।

    संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) । उपायुक्त समीरा एस ने फर्जी वेबसाइटों द्वारा फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सूचना विभाग को प्राप्त होना एक गंभीर मामला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे आम जनता भ्रमित होती है। साथ ही सरकारी अभिलेखों की विश्वसनीयता भी कमजोर होती है। जन्म व मृत्यु निबंधन कार्य के लिए भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा विकसित सीएसआर पोर्टल- डीसी डाट सीआरएसओआरजीआइ डाट जीओवी डोट इन ही अधिकारिक वेबसाइट है।

    इसके माध्यम से निर्गत जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र ही वैध की श्रेणी में हैं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाने वाले जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र पर प्रभावी रोक लगाते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों को जारी किए जाने वाले कुछ फर्जी वेबसाइटों को भी रेखांकित करते हुए जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों, स्थानीय इंटरनेट कैफे इत्यादि से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर रोक लगाने के लिए उन केंद्रों की सतत जांच करने के भी निर्देश दिए है।

    उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत आमजनों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के अधिकारिक/ आफिसियल वेबसाइट सीएसआर पोर्टल की जानकारी सभी देंगे।

    उपायुक्त ने बीडीओ -सह-जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के अपर जिला रजिस्ट्रार, मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त-सह-रजिस्ट्रार, विश्रामपुर नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त- सह-रजिस्ट्रार, नगर पंचायत हुसैनाबाद, छतरपुर एवं हरिहरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी-सह-रजिस्ट्रार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को विशेष रूप से निदेशित किया है।

    मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, नगर निकायों में प्रशासक/ कार्यपालक पदाधिकारी, सभी सरकारी अस्पतालों में उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अधिसूचित हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ग्राम पंचायतों में संबंधित पंचायत सचिव ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अधिसूचित हैं।