Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Bijli Chori: तीन दिनों में 1,344 लोग बिजली चोरी में पकड़े गए, भरना होगा 2.33 करोड़ का जुर्माना

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 12:50 PM (IST)

    Jharkhand News रांची में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में तीन दिनों में 1344 लोग पकड़े गए। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार के निर्देश पर 109 टीमों ने छापेमारी की जिसमें 2.33 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। सबसे ज्यादा मामले डालटनगंज में सामने आए जिसके बाद हजारीबाग और रांची का नंबर आता है।

    Hero Image
    तीन दिनों में 1,344 लोग बिजली चोरी में पकड़े गए, भरना होगा 2.33 करोड़ का जुर्माना

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में बिजली की चोरी बदस्तूर जारी है। स्थिति यह है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में तीन दिनों में ही 1,344 लोग बिजली चाेरी पकड़े गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 से 13 जून तक चलाए गए अभियान में कुल 109 टीम द्वारा 10,770 परिसर में छापेमारी की गई। इसमें 1,344 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए।

    सबसे अधिक डालटनगंज में चोरी के मामले सामने आए

    इनके विरुद्ध 2.33 करोड़ का जुर्माना कर संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। सबसे अधिक डालटनगंज में चोरी के मामले सामने आए हैं।

    डालटनगंज सर्किल में 136, हजारीबाग में 135 तथा रांची सर्किल में 134 घरों में लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं।

    वहीं, गुमला में 63, जमशेदपुर में 105, चाईबासा में 102, धनबाद में 80, चास में 89, गढ़वा में 41, दुमका में 54, साहिबगंज में 93, गिरिडीह में 82, देवघर में 90, रामगढ़ में 83 तथा कोडरमा में 57 परिसर में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं।