Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC Recruitment 2021: सिविल सेवा परीक्षा में 2011 से नहीं 2016 से अधिकतम उम्र की गिनती

    Jharkhand News JPSC Recruitment 2021 jpsc.gov.in झारखंड लोक सेवा आयोग की जेपीएससी परीक्षा 2021 में शामिल हो रहे आवेदकों को बड़ा झटका लगा है। सरकार की ओर से कहा गया है कि आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा की गणना में छूट का कोई प्रस्ताव नहीं है।

    By Alok ShahiEdited By: Updated: Thu, 04 Mar 2021 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand News, JPSC Recruitment 2021: जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आवेदकों को उम्र सीमा में कोई छूट नहीं मिलेगी।

    रांची, राज्य ब्यूरो। JPSC Recruitment 2021, Jharkhand News, JPSC Online झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा की गणना से संबंधित कोई नया प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। राज्य सरकार ने विधायक सुदिव्य कुमार के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी सदन को दी है। बता दें कि राज्य सरकार ने इसी साल पांच फरवरी द्वारा जारी संकल्प में इस परीक्षा में अधिकतम आयु की गणना एक अगस्त 2016 से करने का निर्णय लिया है। विधायक ने सवाल पूछा था कि सरकार अधिकतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2016 की जगह एक अगस्त 2011 करना चाहती है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए होगी तीसरी काउंसिलिंग

    झारखंड के बीएड संस्थानों में वर्ष 2020-22 सत्र में दाखिले के लिए दो काउंसिलिंग होने के बाद भी सीटें रिक्त रह गई हैं। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अब इन रिक्त सीटों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह ऑनलाइन काउंसिलिंग तीन मार्च से शुरू होगी। पांच मार्च को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा। सात से 10 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा सीटों के विकल्प भरे जाएंगे। 15 से 20 मार्च तक आवंटित संस्थानों में नामांकन होगा।