30 अप्रैल तक Ranchi Airport पर तमाम फ्लाइटें कैंसिल, 10 से 6 बजे तक सारी उड़ानें स्थगित
Ranchi Airport Jharkhand News रांची के बिरसामुंडा एयरपोर्ट पर एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक तमाम उड़ानें स्थगित रहेंगी। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान दिन में उड़ान भरने वाली सभी 20 फ्लाइटों का समय बदला जा रहा है।

रांची, जासं। Ranchi Airport, Jharkhand News झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजधानी रांची से दिन में देशभर के अलग-अलग शहरों से आने-जाने वाली तमाम उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब सुबह 10 बजे के पहले और शाम 6 बजे के बाद ही फ्लाइटें उड़ान भर सकेंगी। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि रन वे को दुरुस्त करने के लिए यह समयबद्ध प्रतिबंध लगाया गया है।
रांची के बिरसामुंडा एयरपोर्ट पर रनवे की रि-कार्पेटिंग का काम एक अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस वजह से रांची एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक उड़ान स्थगित रहेगी। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान दिन में उड़ान भरने वाली 20 फ्लाइटों के समय में तब्दीली होगी। माना जा रहा है कि एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक विमान उड़ान नहीं भरेंगे।
रांची एयरपोर्ट के अधिकारियों ने नया टाइम शेड्यूल तैयार कर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों को भेज दी है। सूची को हरी झंडी मिलने के बाद फ्लाइट का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि नया शेड्यूल बुधवार तक जारी हो सकता है। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि अभी नए शेड्यूल को एयरपोर्ट अथारिटी की मंजूरी नहीं मिली है। मंजूरी मिलते ही नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर से जनवरी के बीच रनवे की मरम्मत का काम हुआ था। रनवे पर तीन लेयर की रि-कार्पेटिंग होती है। अब तीसरी लेयर की रि-कार्पेटिंग होगी।
अभी उड़ान भर रही हैं 19 फ्लाइटें
रांची एयरपोर्ट से अभी 19 फ्लाइटें उड़ान भर रही हैं। ये फ्लाइटें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए चल रही हैं। मंगलवार को 3257 यात्री दूसरे शहरों से विमान के जरिए रांची आए और 2582 यात्री रांची से हवाई जहाज के जरिए दूसरे शहरों को गए।
16 नवंबर से 15 जनवरी तक हुई थी रि-कार्पेटिंग
हाल ही में रांची एयरपोर्ट पर रनवे की रि-कार्पेटिंग 16 नवंबर से 15 जनवरी तक हुई थी। इस दौरान, रनवे पर दो लेयर बिछाई गई थी। अब तीसरी लेयर की रि-कार्पेटिंग की जा रही है।
2013 में हुई थी पिछली रि-कार्पेटिंग
एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट की मरम्मत का काम रूटीन है। जहाजों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए एयरपोर्ट सात साल में एक बार रनवे की मरम्मत का काम कराता है। पिछली बार 2013 में रनवे की मरम्मत हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।