Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सरकार का बड़ा निर्णय, अवैध व जहरीली शराब के विरुद्ध राज्य में चलेगा व्यापक अभियान

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 12:24 PM (IST)

    बिहार में जहरीली शराब से 70 से अधिक लोगों की मौत और झारखंड में हो रहे अवैध शराब के कारोबार की सूचना के बाद सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जहरीली शराब के विरुद्ध पूरे राज्य में व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    झारखंड में अवैध व जहरीली शराब के विरुद्ध चलेगा बड़ा अभियान

    राज्य ब्यूरो, रांची: बिहार में जहरीली शराब से 70 से अधिक लोगों की मौत और झारखंड में हो रहे अवैध शराब के कारोबार की सूचना के बाद झारखंड सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अब अवैध व जहरीली शराब के विरुद्ध पूरे राज्य में अभियान चलेगा। इसके लिए आइजी को अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के लिए पुलिस की स्माल एक्शन टीम को लगाया

    जानकारी के मुताबिक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है और सभी जिलों को आदेश भी दे दिया है। अभियान चलाने के लिए पुलिस की स्माल एक्शन टीम (सैट) को भी लगाया गया है। सैट टीम के साथ संबंधित जिलों से एक इंस्पेक्टर व दो दारोगा भी रहेंगे। सैट का नियंत्रण पुलिस मुख्यालय में गठित कोषांग के अलावा सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक के अधीन होगा। गौरतलब है कि यह अभियान उत्पाद विभाग व जिला पुलिस के आपसी समन्वय से चलेगा। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

    11 जिले विशेष रूप से अलर्ट

    बता दें जहरीली शराब के विरुद्ध पूरे राज्य में 11 जिले विशेष रूप से अलर्ट किए गए हैं, जहां अभियान व्यापक पैमाने पर चलेगा। इन जिलों में रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, धनबाद, लातेहार, सरायकेला, चतरा व जामताड़ा शामिल हैं।

    बिहार में पिछले दिनों हुई थी कई मौतें

    बता दें पिछले दिनों बिहार के छपरा, सारण, सीवान और बेगूसराय जिले में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गयी थी। आपको बता दें कि इस जहरीली शराब कांड में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 38 लोगों की जान चली गई जबकि बीजेपी का दावा है कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस दुखद हादसे को देखते हुए ही झारखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner