Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चा चोरी की अफवाहः सीओ और एसडीपीओ समेत कई अफसर नपे

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 10:09 AM (IST)

    बच्चा चोरी की अफवाह में हुई हत्याओं को लेकर सरकार ने सख्त रूप अख्तियार किया है।

    Hero Image
    बच्चा चोरी की अफवाहः सीओ और एसडीपीओ समेत कई अफसर नपे

    जेएनएन, रांची। जमशेदपुर के बागबेड़ा एव सरायकेला के राजनगर में पिछले दिनों बच्चा चोरी की अफवाह में हुई हत्याओं को लेकर सरकार ने सख्त रूप अख्तियार किया है। कोल्हान आयुक्त और डीआइजी की जांच रिपोर्ट पर शुक्रवार को राज्य सरकार ने सरायकेला के डीसी और एसपी को निलंबित कर दिया था तो शनिवार को सरायकेला के एसडीपीओ को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया और राजनगर के अंचलाधिकारी को निलंबित। इसके अलावा धालभूमगढ़ के एसडीओ और मानगो अक्षेस के सीईओ को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह मानगो, आजादनगर व कोवाली के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने सरायकेला के राजनगर के अंचलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। सरायकेला एसडीपीओ अजीत कुमार को स्थानांतरित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह कोवाली थाना प्रभारी कृष्ण नाथ ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ सरकार ने विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।

    पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार रंजन को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान देने और विभागीय कार्यवाही के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। मानगो अक्षेस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जय प्रकाश यादव को भी स्थानांतरित करते हुए उन्हें प्रशासी विभाग में योगदान देने और विभागीय कार्यवाही के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। मानगो के थाना प्रभारी बुधराम उरांव और आजाद नगर के थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ेंः बड़ी साजिश थी बच्चा चोरी अफवाह की आड़ में खून-खराबा

    यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह में बवाल पर सियासी दलों की मुश्किलें बढ़ीं