बच्चा चोरी की अफवाहः सीओ और एसडीपीओ समेत कई अफसर नपे
बच्चा चोरी की अफवाह में हुई हत्याओं को लेकर सरकार ने सख्त रूप अख्तियार किया है।

जेएनएन, रांची। जमशेदपुर के बागबेड़ा एव सरायकेला के राजनगर में पिछले दिनों बच्चा चोरी की अफवाह में हुई हत्याओं को लेकर सरकार ने सख्त रूप अख्तियार किया है। कोल्हान आयुक्त और डीआइजी की जांच रिपोर्ट पर शुक्रवार को राज्य सरकार ने सरायकेला के डीसी और एसपी को निलंबित कर दिया था तो शनिवार को सरायकेला के एसडीपीओ को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया और राजनगर के अंचलाधिकारी को निलंबित। इसके अलावा धालभूमगढ़ के एसडीओ और मानगो अक्षेस के सीईओ को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया।
इसी तरह मानगो, आजादनगर व कोवाली के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने सरायकेला के राजनगर के अंचलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। सरायकेला एसडीपीओ अजीत कुमार को स्थानांतरित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह कोवाली थाना प्रभारी कृष्ण नाथ ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ सरकार ने विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।
पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार रंजन को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान देने और विभागीय कार्यवाही के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। मानगो अक्षेस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जय प्रकाश यादव को भी स्थानांतरित करते हुए उन्हें प्रशासी विभाग में योगदान देने और विभागीय कार्यवाही के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। मानगो के थाना प्रभारी बुधराम उरांव और आजाद नगर के थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।