रांची में बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 31 बैटरी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
रांची पुलिस ने कांटा टोली इलाके से बैटरी चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। खूंटी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में 31 चोरी की बैटरियां मोबाइल और एक कार बरामद की गई। आरोपियों की पहचान मो. मिन्हाज अंसारी और मो. अकबर कुरैशी के रूप में हुई है जिन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता खूंटी/रांची। रांची के कांटा टोली के कुरैशी मोहल्ला से मो. मिन्हाज अंसारी उर्फ मिनू, व मो. अकबर बैटरी चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार की है। खूंटी पुलिस द्वारा मंगलवार को रांची के खादगड़ा ओपी पुलिस के साथ मिलकर बैटरी माफिया को कांटा टोली के कुरैशी मोहल्ला से पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है।
खूंटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया। टीम ने त्वरित छापामारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की 31 बैटरियां, तीन मोबाइल फोन, एक होंडा सिटी कार (जेएच 05 एल 5100) और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। बुधवार को खूंटी पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बीते मंगलवार की रात तोरपा में बैटरी चोरी कर के कुछ लोग एक होंडा सिटी कार से रांची भाग गया था।
जिसके बाद एसपी के निर्देश पर तोरपा अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में तोरपा, रनिया, जरियागढ व मुरहू थाना तथा खादगढ़ा रांची ओपी के पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने त्वरित छापामारी कर कार के मालिक रांची कांटाटोली निवासी शहादत अहमद उर्फ शाहिल को पकड़ा गया।
टीम ने शहादत को दबोच लिया और सख्ती से पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर वाहन से चोरी की गई 19 बैटरियां बरामद की गईं। जिसके निशानदेही पर चोरी में शामिल तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों में कांटाटोली के मो. मिन्हाज अंसारी उर्फ मिनू, व मो. अकबर कुरैशी शामिल हैं। इनके निशानदेही पर रांची के दीपाटोली, बांधगाड़ी स्थित कबाड़ी दुकान से 12 बैटरियां बरामद की गईं। ये बैटरियां कबाड़ी कारोबारी धन प्रकाश साह ने छिपा रखी थीं, जो मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के महेशपुर का निवासी है और वर्तमान में बीआईटी, चुटू, रांची में रहता है।
वही यह बैटरी कबर्ला चौक के पास इबरार के दुकान में बेचता था उसके बाद दुकानदार उसे नये रूप में बनाकर बाजार में बेचता था। वहीं इस अभियान में इंस्पेक्टर के साथ तोरपा थाना प्रभारी मुकेश हेंब्रोम, जरियागढ़ थाना प्रभारी बिरेन्द्र कुमार, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार, व भीम सिंह , सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर रोशन खाखा और अमरेंद्र मंडल, खूंटी थाना के विकास कुमार, मुरहू थाना के सहायक अवर निरीक्षक मतियस कुजूर सहित जरियागढ़ थाना रिजर्व गार्ड, जैप-4 के जवान और तोरपा थाना के रिजर्व गार्ड एवं अंगरक्षक शामिल थे।
रांची में चैन छीनताई व मारपीट
रांची के सदर, लालपुर, नगड़ी और बरियातू थाना क्षेत्रों में चैन छिनतई, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे मामलों में मो. मिन्हाज अंसारी उर्फ मिनू, व मो. अकबर कुरैशी जेल जा चुका हैं। इन पर खूंटी जिले के जरियागढ़, तोरपा, मुरहू और खूंटी थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।