Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Saraswati: झारखंड में है सरस्‍वती माता का मंदिर, बसंत पंचमी पर यहां होती है विशेष पूजा

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 07:54 PM (IST)

    Basant Panchami 2021 इस मंदिर में सरस्वती पूजा के दिन विद्यार्थियों सहित अन्य श्रद्धालुओं का तांता दिन भर लगा रहता है। पूजा में हजारों की संख्या में विद्यार्थी पंहुचते हैं और माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं।

    Hero Image
    रांची में स्थित सरस्‍वती माता का मंदिर। जागरण

    रांची, जासं। झारखंड की राजधानी रांची में राज्‍य का एकमात्र सरस्‍वती माता का मंदिर है। यह रांची में पहाड़ी मंदिर के पास स्थित है। अपने पहले वार्षिक उत्सव एवं बसंत पंचमी के दिन विशेष पूजा को लेकर यह मंदिर सज-धज कर तैयार हो चुका है। इस मौके पर यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह 16 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा। इस मंदिर में सरस्वती पूजा के दिन विद्यार्थियों सहित अन्य श्रद्धालुओं का तांता दिन भर लगा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा में हजारों की संख्या में विद्यार्थी पंहुचते हैं और माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम तीन दिवसीय आयोजित किया गया है। 16 फरवरी मंगलवार को प्रात: 10 बजे वेदी पूजन एवं मूर्ति पूजन पूजा उपरांत प्रसाद का वितरण होगा। 17 फरवरी को संध्या 5:45 में सैकड़ों महिलाओं द्वारा महाआरती का आयोजन एवं भंडारा किया जाएगा। 18 फरवरी को प्रात: 11 बजे हवन पूजन एवं 3 बजे से खिचड़ी भोग के वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।

    माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। ज्योतिषाचार्य पं अजित मिश्रा बताते हैं कि मां सरस्वती की पूजा हर व्यक्ति को करनी चाहिए। मां की कृपा से भक्त को विद्या, बुद्धि और कला का वरदान की प्राप्ति होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner