Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    June 27 Bank Strike: बैंक यूनियनों की 27 जून की हड़ताल स्थगित... ग्राहकों को मिली बड़ी राहत...

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 07:30 AM (IST)

    June 27 Bank Strike यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की अगुआई में बैंक यूनियनों ने अपनी प्रस्तावित 27 जून की हड़ताल टाल दी है। क्योंकि भारतीय बैंक संघ (आई ...और पढ़ें

    Hero Image
    June 27 Bank Strike: बैंक यूनियनों ने अपनी प्रस्तावित 27 जून की हड़ताल टाल दी है।

    रांची, जेएनएन। June 27 Bank Strike यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की अगुआई में बैंक यूनियनों ने अपनी प्रस्तावित 27 जून की हड़ताल टाल दी है। क्योंकि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) उनकी मांगों पर बातचीत करने पर सहमत हो गया है। इससे रोजाना की बैंकिंग से जुड़े करोड़ाें ग्राहकों को राहत मिली है। झारखंड प्रदेश बैंक इम्‍प्‍लाइज एसोसिएशन ने कहा है कि बैंक यूनियनों ने 27 जून की हड़ताल स्थगित कर दी है। अब आगे आईबीए से बातचीत के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। इधर, एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि आईबीए के साथ समझौते के तहत बैंक कर्मियों के विभिन्न लंबित मुद्दों पर बातचीत एक जुलाई से शुरू हो रही है। इसके चलते बैंक यूनियनों ने अपनी प्रस्तावित 27 जून की हड़ताल टाल दी है। क्योंकि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने बैंक कर्मियों की मांगों पर सकारात्‍मक रुख  दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी), अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) सहित नौ बैंक यूनियनों की सामूहिक संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने इससे पहले 27 जून को एकदिवसीय बैंक हड़ताल की चेतावनी दी थी। बैंक कर्मियों की मुख्‍य मांगों में सप्‍ताह में पांच दिन काम करने और पेंशन संबंधी मुद्दों का ससमय निपटारा शामिल है। बैंक कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल पर जाने वाले थे।

    बताया गया है कि केंद्र सरकार के मुख्य श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि आईबीए के साथ समझौते के तहत विभिन्न लंबित मुद्दों पर बातचीत एक जुलाई से शुरू हो रही है। ऐसे में फिलहाल बैंक हड़ताल टाल दी गई है। बैंक कर्मियों की अन्य मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन संशोधित करने, राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करने और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना शामिल है।