Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holidays in April 2022: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक... चेक करें LIST

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 05:23 AM (IST)

    Bank Holidays in April 2022 28 और 29 मार्च को बैंकों की हड़ताल के बाद अप्रैल महीने में भी बैंक आधे महीने तक बंद ही रहेंगे। आरबीआई वेबसाइट पर उपलब्‍ध ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bank Holidays in April 2022: अप्रैल महीने में बैंक आधे माह, 15 दिनों तक बंद रहेंगे।

    रांची, जेएनएन। Bank holidays in April 2022 मार्च महीने में 28 और 29 मार्च को बैंकों की राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल के बाद अप्रैल महीने में भी बैंक आधे माह, 15 दिनों तक बंद ही रहेंगे। आरबीआई वेबसाइट पर उपलब्‍ध बैंक होलीडे लिस्‍ट के अनुसार अलग-अलग राज्‍यों में अप्रैल माह में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। भारत में बैंक कब बंद रहेंगे यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और स्‍थानीय स्‍तर पर कभी-कभी राज्‍य सरकारें भी तय करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अप्रैल शुक्रवार को चूंकि यह एक नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत है, इसलिए कुछ राज्यों में बैंक खाते बंद होने के कारण बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) हर साल एक अवकाश कैलेंडर प्रकाशित करता है जो निर्दिष्ट करता है कि भारत में बैंक कब बंद रहेंगे। कहीं-कहीं बैंकिंग अवकाश राज्य के विशिष्ट त्योहारों पर भी आधारित होते हैं, और एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकते हैं। यहां आरबीआई कैलेंडर के अनुसार अप्रैल 2022 के महीने के लिए बैंक अवकाश की सूची दी गई है।

    आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, यहां अप्रैल 2022 के महीने के लिए बैंक छुट्टियों की सूची दी गई है।

    • 1 अप्रैल (शुक्रवार) : खाते बंद होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। आइजोल, चंडीगढ़, शिलांग और शिमला को छोड़कर देश के लगभग हर हिस्से में बैंक बंद रहेंगे।
    • 2 अप्रैल (शनिवार) : कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
    • 4 अप्रैल (सोमवार) : झारखंड में सरहुल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
    • 5 अप्रैल (मंगलवार): तेलंगाना में बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
    • 14 अप्रैल (गुरुवार) : डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/चिराओबा/बीजू महोत्सव/बोहाग बिहू के अवसर पर मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
    • 15 अप्रैल (शुक्रवार): राजस्थान, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर बैंक गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष दिवस (नबवर्षा)/हिमाचल दिवस/विशु/बोहाग बिहू के कारण बंद रहेंगे।
    • 16 अप्रैल (शनिवार): असम में बोहाग बिहू के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
    • 19 अप्रैल (बुधवार): जम्मू और श्रीनगर में शब-ए-कद्र/जुमात-उल-विदा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
    • 21 अप्रैल (गुरुवार): त्रिपुरा में गरिया पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

    असम में बैंक 14 से 21 अप्रैल तक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। इन दिनों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।