Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Monsoon Session 2024: झारखंड विधानसभा में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बवाल, कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई कार्यवाही

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 12:33 PM (IST)

    Jharkhand Monsoon Session 2024 झारखंड विधानसभा में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ। शोरगुल और हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष को कल सुबह ग्यारह बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही तक को स्थगित कर देना पड़ा। आज की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने संथाल परगना में डेमोग्राफी बदलने का मुद्दा उठाया जिसपर जमकर बवाल हुआ।

    Hero Image
    Jharkhand Monsoon Session 2024: झारखंड विधानसभा में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बवाल।

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Assembly Monsoon Session 2024 हेमंत सोरेन सरकार आज अनुपूरक बजट पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई शुरू की। हालांकि, कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक जमकर हंगामा करने लगे। हंगामे के दौरान, भाजपा विधायक आसन के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकुड़ की घटना पर उठाया सवाल

    नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पाकुड़ की घटना का उल्लेख करते हुए सरकार पर जमकर हमला किया। अमर बाउरी ने कहा कि आदिवासी छात्रावास की घटना के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ है।

    बाउरी ने आरोप लगाया कि छात्रावास में पुलिस हमला किया, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो; लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार से आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने और छात्रों की सुरक्षा की मांग की।

    बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोला हमला

    इसके अलावा, उन्होंने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संताल परगना की डेमोग्राफी बदल रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

    प्रदीप यादव ने किया पलटवार

    कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने भाजपा पर मुद्दाविहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मुद्दा विहीन हो चुके हैं। भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति करती है। प्रदीप यादव के बयान का विरोध करते हुए भाजपा विधायकों ने जमकर हो हल्ला किया।

    शिल्पी नेहा तिर्की की खरी-खरी

    नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रदेश में हो रही घुसपैठ को भाजपा की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ केंद्र सरकार के अधीन आती है। घुसपैठ भाजपा की नाकामी है।

    बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा आदिवासी लड़कियों को बहलाफुसलाकर शादी कर लेने और फिर उन्हें धोखा देने वाले भाजपा नेताओं के बयान पर भी शिल्पी नेहा तिर्की ने पलटवार किया।

    शिल्पी नेहा ने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासी महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। ये बार-बार कहते हैं कि आदिवासी महिलाएं मुस्लिम से शादी करती हैं। आखिर ये कहना क्या चाहते हैं।

    सुदिव्य के बयान पर बवाल

    झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने भाजपा पर आरोप लगाया कि झारखंड में बाहरियों को भाजपा ने बसाया है। सुदिव्य ने कहा कि बाहरियों को झारखंड में भाजपा ने बसाया है। भाजपा ने आदिवासियों को जंगल में खदेड़ा।

    सुदिव्य के बयान पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे और शोरगुल को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

    स्थगन के बाद एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर में विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरी बार सदन को स्थगित कर दिया।

    इससे पहले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4833 करोड़ 39 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। शोरगुल के बीच अनुपूरक बजट पेश होने के बाद कार्यवाही को कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: CP Radhakrishnan Tenure: भ्रष्टाचार पर सख्त रहे राधाकृष्णन, उच्च शिक्षा पर किया फोकस; सरकार के साथ रिश्तों में खटास

    Jharkhand Politics: कांग्रेस MLA शिल्पी नेहा के बयान पर सियासी बवाल, समर्थन में खुलकर सामने आये पिता बंधु तिर्की