Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: बंधु ने खरगे से मिलकर सरना धर्म कोड पर की चर्चा, राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने की रखी मांग

    Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर जातिगत जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के आदिवासियों की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए महत्वपूर्ण है। इसवहीं, राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों का सम्मेलन बुलाने का आग्रह किया और इस धर्म को जनगणना में शामिल करने की बात कही।  

    By Ashish JhaEdited By: Ashish Mishra Updated: Fri, 27 Jun 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image

    बंधु तिर्की ने खरगे से मिलकर सरना धर्म कोड पर की चर्चा।

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर जातिगत जनगणना के दौरान सरना धर्म कोड को शामिल करने और इसके लिए रणनीति बनाने की मांग की।

    तिर्की ने जल्द ही एक राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने की मांग रखी, जहां सभी प्रांतों के आदिवासी समुदायों का प्रतिनिधित्व हो। उन्होंने मांग रखी कि जातिगत जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करना सबसे गंभीर मुद्दा है।

    झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के दौरान सरना धर्म कोड को लेकर व्यापक आंदोलन और भविष्य को लेकर रणनीति तैयार करने पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने बताया कि जातिगत जनगणना 2025 में सरना धर्म कोड को शामिल करना सबसे गंभीर मुद्दा है। तिर्की ने कहा कि यह केवल झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक अस्मिता को बचाने की चुनौती है।

    तिर्की ने सरना धर्म कोड के मुद्दे पर दिल्ली में देश भर के आदिवासियों का सम्मेलन बुलाने की मांग रखी। इससे केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना में सरना धर्म कोड के लिए सातवां कालम बनाने का राजनीतिक दबाव बनेगा।

    बंधु तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष को जानकारी दी कि वे सरना धर्म कोड को जनगणना में शामिल करने के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव एवं सांसद केसी वेणु गोपाल, झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, राज्यसभा सदस्य मुकुल वासनिक व इमरान प्रतापगढ़ी और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा से मुलाकात कर अनुरोध कर चुके हैं। बंधु तिर्की ने इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष को विशेष रूप से पारंपरिक मांदर भेंट किया।