झारखंड के म्यूजिक बैंड का अंतरराष्ट्रीय रॉक प्रतियोगिता में चयन
रांची : झारखंड का म्यूजिक बैंड 'हाइवे 69' नगालैंड के दीमापुर में आयोजित होनेवाली होर्नबि
रांची : झारखंड का म्यूजिक बैंड 'हाइवे 69' नगालैंड के दीमापुर में आयोजित होनेवाली होर्नबिल इंटरनेशनल फेस्टिवल प्रतियोगिता में शामिल होगा। झारखंड से यह एकमात्र बैंड है, जिसका चुनाव इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है। हर वर्ष नगालैंड में आयोजित होनेवाली रॉक म्यूजिक प्रतियोगिता में देश-विदेश से 25 टीमें शामिल होंगी। जिसमें झारखंड के उक्त बैंड को प्रतिस्पद्र्धा के बाद चुना गया है। इस प्रतियोगिता में सिंगापुर और भूटान सहित विश्व के अन्य रॉक बैंड भी शामिल हो रहे हैं। झारखंड के इस बैंड में विनित-बेस गिटार, एलविन-लीड गिटार, जॉन-ड्रम और तरंग-वोकल देकर अपनी कला की प्रस्तुति दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।