Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Police: जमानत पर बाहर आने वाले माओवादियों और उनके सहयोगियों पर रखें नजर

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:50 AM (IST)

    आइजी अभियान डा. माइकल राज एस ने पलामू प्रक्षेत्र के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से माओवादियों के विरुद्ध चल रहे अभियान की समीक्षा की।अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमानत पर बाहर आने वाले माओवादियों व उनके सहयोगियों का सत्यापन करें व उनकी नियमित निगरानी करें। उन्होंने पलामू क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों व स्प्लिंटर ग्रुप्स के विरुद्ध अभियान तेज करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    जमानत पर बाहर आने वाले माओवादियों व उनके सहयोगियों की नियमित निगरानी करने का निर्देश।

    राज्य ब्यूरो, रांची ।Jharkhand Police मुख्यालय सभागार में मंगलवार को आइजी अभियान डा. माइकल राज एस ने पलामू प्रक्षेत्र के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से माओवादियों के विरुद्ध चल रहे अभियान की समीक्षा की।

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमानत पर बाहर आने वाले माओवादियों व उनके सहयोगियों का सत्यापन करें व उनकी नियमित निगरानी करें।

    उन्होंने पलामू क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों व स्प्लिंटर ग्रुप्स के विरुद्ध अभियान तेज करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं, पूर्व में लंबित माओवादियों से संबंधित कांडों के अनुसंधान को पूर्ण करते हुए उसे त्वरित निष्पादित करने के लिए भी संबंधित जिलों के एसपी को निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी अभियान ने संबंधित जिलों में फरार माओवादियों के विरुद्ध लंबित इश्तेहार एवं कुर्की-जब्ती की भी समीक्षा की और उनके विरुद्ध पुरस्कार प्रस्ताव समर्पित करने के लिए निर्देशित किया।

    बैठक में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थापित पुलिस पिकेट पर उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में भी व्यापक रूप से चर्चा की गई है।

    इस बैठक में आइजी अभियान के साथ पुलिस मुख्यालय में डीआइजी एसआइबी मनोज रतन चोथे, एसपी अभियान अमित रेणु, एसपी एसआइबी नाथु सिंह मीणा मौजूद थे।

    वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग से पलामू के जोनल आइजी सुनील भास्कर, डीआइजी पलामू नौशाद आलम, एसपी लातेहार, पलामू, गढ़वा व सीआरपीएफ के पदाधिकारी उपस्थित थे।