Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोट चोरी मामले में राहुल गांधी के बयान पर बाबूलाल मरांडी ने कह दी बड़ी बात, कहा- सड़कों पर भाषण देकर वे देश का माहौल बिगाड़ रहे

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:58 PM (IST)

    बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जिस तरह से वोट चोरी का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं वह देश का माहौल बिगाड़ने वाला है। राहुल गांधी के प्रेस कान्फ्रेंस के बाद मरांडी ने कहा कि किसी के घर में चोरी होती है तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है।

    Hero Image
    बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि वोट चोरी का आरोप लगाकर देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं राहुल गांधी।

    राज्य ब्यूरो, रांची । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जिस तरह से वोट चोरी का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, वह देश का माहौल बिगाड़ने वाला है।

    गुरुवार को राहुल गांधी के प्रेस कान्फ्रेंस के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी के घर में चोरी होती है तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है। यही मान्य प्रक्रिया है।  

    उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को यदि लगता है वोटों की चोरी हुई है तो लिखित शिकायत करनी चाहिए।

    लेकिन वे सड़कों पर भाषण दे रहे हैं।  राहुल गांधी शिकायत नहीं कर रहे, वे जानबूझकर देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्हें चिंता है कि देश की जनता कहीं राहुल गांधी को ऐसा न घोषित कर दे कि वे चुनाव लड़ने के लायक ही नहीं रह जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें