Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में जुबानी वार, बाबूलाल ने कहा- इरफान निकम्मे तो वह बोले- मरांडी गिरगिट; जानें पूरा मामला

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:07 AM (IST)

    भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को निकम्मा बताते हुए साहिबगंज की घटना का हवाला दिया जिसमें एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण एक किशोरी को खाट पर ढोना पड़ा था। जवाब में मंत्री अंसारी ने मरांडी को गिरगिट कहते हुए उनकी राजनीति को नकारात्मक बताया और अल्पसंख्यक होने के कारण हमले का आरोप लगाया। उन्होंने मरांडी पर विकास कार्यों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।

    Hero Image
    इरफान अंसारी और बाबूलाल मरांडी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बीच गुरुवार को बयान के तीर चले। मरांडी ने डाॅ. इरफान अंसारी को निकम्मा करार दिया।

    उन्होंने साहिबगंज की घटना का हवाला दिया, जहां एक बीमार किशोरी को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा और मृत्यु के बाद शव को 10 किलोमीटर तक खाट पर ढोना पड़ा, क्योंकि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दावा किया कि एंबुलेंस संचालन की जिम्मेदारी मंत्री के करीबी को सौंप दी गई और सरकारी अस्पतालों में उनके अबोध बेटे का हस्तक्षेप हो रहा है। मरांडी ने कहा कि ऐसे निकम्मे स्वास्थ्य मंत्री न केवल सरकार, बल्कि जनता पर बोझ बन चुके हैं।

    स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार समय की मांग

    उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस सेवाओं की तत्काल समीक्षा करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की। मरांडी ने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार अब समय की मांग है।

    इसके जवाब में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन मंत्री डाॅ. इरफान अंसारी ने मरांडी पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने मरांडी की राजनीति को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली करार दिया और कहा कि उनकी नकारात्मक सोच झारखंड की जनता के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुकी है।

    गिरगिट ने आत्महत्या कर ली

    इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि मरांडी का हमला इसलिए है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा। व्यंग्यात्मक लहजे में अंसारी ने कहा कि गिरगिट ने आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में लिखा - इंसानों से ज्यादा रंग मैं नहीं बदल सकता।

    उन्होंने मरांडी की आलोचना को अफवाह और धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश बताया, जो विकास को प्रभावित नहीं करेगी।

    इरफान ने कहा कि मरांडी को अच्छे काम और विकास दिखाई नहीं देते, उनकी राजनीति हर काम में खामी निकालने और तारीफ से एलर्जी तक सिमट गई है। उन्होंने मरांडी से गंभीरता बरतने की अपील की, जो उनकी उम्र और ओहदे की मांग है।