Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा लेटर, ACB पर लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:03 PM (IST)

    भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर उत्पाद घोटाले में सबूत नष्ट करने का संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि एसीबी ने रात में कागजात हटाए जिससे संदेह पैदा होता है कि भ्रष्टाचार के खेल की तैयारी है और कुछ अधिकारियों को बचाने की कोशिश हो रही है। मरांडी ने मुख्यमंत्री से सबूतों को बचाने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा लेटर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर उत्पाद घोटाले में साक्ष्य को नष्ट करने का संदेह जताया है।

    मरांडी ने लिखा है कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक उत्पाद विभाग के कार्यालय से रात के अंधेरे में बड़ी संख्या में कागज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हटाए हैं।

    यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की देखरेख में की गई है। कागजों को हटाना कोई विधिक प्रक्रिया न होकर गुप्त और संदिग्ध परिस्थितियों में किया गया है।

    इससे संदेह होता है कि उत्पाद विभाग एवं एसीबी के भीतर किसी बड़े भ्रष्टाचार के खेल की तैयारी चल रही है। इसके जरिए कुछ खास अधिकारियों और राजनीतिक सरगना को बचाने की कोशिश हो रही है।

    यह न केवल संवैधानिक दायित्वों का उल्लंघन है, बल्कि राज्य की जनता के हितों एवं राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाला है।

    शराब घोटाले में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की आशंका से सबूत नष्ट करने की कोशिश हो रही है। मरांडी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वो सबूतों को नष्ट होने से बचाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें