Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव ने कहा- मैं योग गुरु लेकिन मेरे भी गुरु थे शिबू सोरेन, हेमंत को दिए योग के टिप्स

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:04 PM (IST)

    दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव भी नेमरा पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी तथा स्वजनों से भी मिले। बाबा रामदेव ने कहा कि लोग भले ही उन्हें योग गुरु कहते हैं लेकिन शिबू सोरेन मेरे भी गुरु थे।

    Hero Image
    बाबा रामदेव दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेमरा, रूपी सोरेन के पैर छुए।

    राज्य ब्यूरो, रांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव भी नेमरा पहुंचे थे।

    उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी तथा स्वजनों से भी मिले। बाबा रामदेव ने कहा कि लोग भले ही उन्हें योग गुरु कहते हैं, लेकिन शिबू सोरेन मेरे भी गुरु थे।

    उन्होंने कहा कि उन्होंने जब भी कोई योग शिविर या अन्य कार्यक्रम किए, शिबू सोरेन उसमें शामिल हुए। बाबा रामदेव ने कहा कि झारखंड की गाथा दिशोम गुरु के ऊपर टिकी है।

    उन्होंने जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ी, आदिवासियों, शोषितों, पिछड़े वर्ग के लोगों की वे आवाज बने और लोकनायक की तरह उभरे। वे उन्हें प्रणाम करने आए हैं।

    शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने सांत्वना दी। 

    उन्हें कुछ योग के टिप्स भी दिए और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रवानगी के पूर्व बाबा ने रूपी सोरेन के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

    राजनाथ ने मुख्यमंत्री को लगाया गले, रूपी सोरेन के छुए पैर

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व रांची के सांसद संजय सेठ भी दिशोम गुरु के संस्कार भोज में पहुंचे थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढाढस बंधाया, उन्हें गले लगाया और उनकी मां तथा दिवंगत शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य स्वजनों से मुलाकात कर दोनों नेता वापस हुए। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ सेना के हेलीकाप्टर से नेमरा गांव के हेलीपैड पर उतरे, जहां से उन्हें वीवीआइपी व्यवस्था से शिबू सोरेन के पैतृक आवास तक पहुंचाया गया।