Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Update: यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई तीन नई ट्रेनें, पुणे-सिकंदराबाद जाने वालों को होगी सुविधा

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 12:20 PM (IST)

    Indian Railway News Update Jharkhand News ट्रेनों में भीड़ को खत्म करने के लिए रेलवे ने पुणे यशवंतपुर व सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाई है। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये ट्रेनें टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर जाएगी।

    Hero Image
    Indian Railway News Update, Jharkhand News दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये ट्रेनें टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर जाएगी।

    रांची, जासं। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर तीन ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों में ट्रेन नंबर 02492 व 02491 संतरागाछी पुणे संतरागाछी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 02469 व 02470 यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन और ट्रेन नंबर 02449, 02450 सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन शामिल है। संतरागाछी पुणे स्पेशल ट्रेन 10 जून, 17 जून और 24 जून को रात 11:25 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9:05 बजे पुणे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह वापसी में पुणे संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 12 जून, 19 जून और 26 जून को शाम 5:40 बजे पुणे से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5:15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। हावड़ा यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 10 जून, 17 जून और 24 जून को दोपहर 12:40 बजे हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन रात 8:40 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी में यशवंतपुर हावड़ा स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से 13 जून, 20 जून, और 27 जून को सुबह 5:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर बाद 1:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    इसी तरह शालीमार सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन शालीमार से 9 जून, 16 जून, 23 जून और 30 जून को दोपहर 12:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर बाद 1:55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में सिकंदराबाद शालीमार स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 11 जून, 18 जून, 25 जून और 2 जुलाई को सुबह 4:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:05 बजे शालीमार पहुंचेगी।

    बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 12 फ्लाइटें कैंसिल

    राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रविवार को 12 फ्लाइटें कैंसिल रहीं। एयरपोर्ट से सिर्फ आठ फ्लाइटों ने आवाजाही की। आठ फ्लाइटें ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पटना और हैदराबाद से रांची पहुंचीं और इतनी ही फ्लाइटों ने इन शहरों के लिए उड़ान भरी। रविवार को विभिन्न शहरों से 810 यात्री रांची पहुंचे। जबकि, रांची से 1259 यात्री दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पटना और हैदराबाद के लिए रवाना हुए।