आतंकी अशहर दानिश के नेटवर्क में झारखंड से कितने सहयोगी, पता लगाएगी एटीएस
आतंकी अशहर दानिश से 12 दिनों तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पूछताछ की अनुमति मिली है। अशहर से पूछताछ पर झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की भी नजर है। आतंकी अशहर दानिश के नेटवर्क में झारखंड के कितने सहयोगी हैं इसका एटीएस पता लगाएगी। यहां से एटीएस अधिकारियों की टीम भी दिल्ली जाएगी ताकि वह अपने स्तर से भी अशहर दानिश से पूछताछ कर सके।

राज्य ब्यूरो, रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित न्यू तबारक लाज से 10 सितंबर को गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश से 12 दिनों तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पूछताछ की अनुमति मिली है।
अशहर दानिश से पूछताछ पर झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की भी नजर है। आतंकी अशहर दानिश के नेटवर्क में झारखंड के कितने सहयोगी हैं, इसका एटीएस पता लगाएगी।
इसमें एटीएस दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के संपर्क में भी है। यहां से एटीएस के अधिकारियों की एक टीम भी दिल्ली जाएगी, ताकि वह अपने स्तर से भी अशहर दानिश से पूछताछ कर सके।
एटीएस के अधिकारी अपने स्तर से भी अशहर दानिश के संपर्क के लोगों का सत्यापन कर रही है। टेक्निकल इनपुट, ह्यूमन इनपुट को भी खंगाला जा रहा है।
पूर्व में पकड़े गए आतंकियों से भी अशहर के संपर्क को खंगाला जा रहा है। लोहरदगा के आतंकी फैजान उर्फ फैज, रांची से गिरफ्तार अलकायदा इंडिया सब कंटिनेंट झारखंड के मास्टरमाइंड डा. इश्तियाक व उसके सहयोगियों से भी अशहर के संपर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
डा. इश्तियाक दिल्ली पुलिस के अधीन न्यायिक हिरासत में है, जिसे झारखंड एटीएस के सहयोग से स्पेशल सेल ने पकड़ा था।
तब बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ था और यह भी पता चला था कि आतंकी झारखंड में अपना प्रशिक्षण केंद्र भी खोलने की तैयारी कर चुके थे। इन सभी बिंदुओं पर एटीएस ने पूर्व में छानबीन की थी, अब अशहर की आतंकी साजिश से पर्दा हटाने को लेकर छानबीन में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।