Assistant Teachers Recruitment Exam को लेकर आया नया अपडेट, अब सिर्फ एक विषय का होगा एग्जाम; अन्य परीक्षाएं स्थगित
Sahayak Aachary Niyukti Exam सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सहायक आचार्य नियुक्ति में अब सिर्फ हिंदी विषय की परीक्षा होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अन्य पत्रों की परीक्षा स्थगित कर दी है। अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। उक्त हेतु प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध लिंक प्रकाशित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, रांची। Sahayak Aachaary Niyukti : झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद हेतु 27 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा अब सिर्फ हिंदी पत्र की होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अन्य पत्रों की परीक्षा स्थगित कर दी है।
इस दिन होगी हिंदी के अभ्यार्थियों की परीक्षा
आयोग के अनुसार, लोकसभा चुनाव के कार्य में सम्मिलित होने के संबंध में आयोग को अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त होने के कारण सम्यक विचार करने के बाद निर्णय लिया गया है कि पत्र एक अन्तर्गत मात्र हिन्दी विषय के सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। उक्त हेतु प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध लिंक प्रकाशित कर दिया गया है।
यहां से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
आयोग के अनुसार, उक्त संबंधित अभ्यर्थियों में से पत्र दो अन्तर्गत हिन्दी विषय चयन करने वाले अभ्यर्थियों के पत्र दो एवं तीन की परीक्षा दो से चार मई तक आयोजित की जाएगी, जिसका प्रवेश पत्र डाउनलोड हेतु लिंक दिनांक 27 अपील से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आयोग द्वारा शेष पत्रों की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।
चुनाव कार्य में शामिल अभ्यार्थियों को करना होगा ये
आयोग ने यह भी कहा है कि पत्र एक अन्तर्गत यदि कोई अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि को चुनाव कार्य में शामिल हैं, तो परीक्षा तिथि में परिवर्तन हेतु साक्ष्य (निर्वाचन प्रशिक्षण संबंधी पत्र एवं प्रवेश पत्र) सहित अनुरोध आयोग कार्यालय को 26 अप्रैल को शाम पांच बजे तक ई-मेल अथवा स्वयं उपस्थित होकर सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।
पत्र दो एवं तीन के संदर्भ में चुनाव कार्य में शामिल अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में परिवर्तन हेतु प्रवेश पत्र निर्गत होने के पश्चात् साक्ष्य सहित (निर्वाचन प्रशिक्षण संबंधी पत्र एवं प्रवेश पत्र) 29 अप्रैल को शाम पांच बजे तक ई-मेल अथवा स्वयं उपस्थित होकर आयोग कार्यालय में अनुरोध समर्पित कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।