Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE, Aryabhatta Maths Competition 2022: आर्यभट्ट गणित चैलेंज के लिए पंजीकरण शुरू, Know Details @cbse.gov.in

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay Kumar
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 02:49 PM (IST)

    CBSE Aryabhatta Maths Competition 2022 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) द्वारा आर्यभट्ट गणित चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाले इस गणित चैलेंज के बारे में पूरी जानकारी यहां देखें...

    Hero Image
    CBSE, Aryabhatta Maths Competition 2022: आर्यभट्ट गणित चैलेंज के लिए पंजीकरण शुरू।

    रांची, जासं। CBSE, Aryabhatta Maths Competition 2022 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) द्वारा आर्यभट्ट गणित चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के गणितीय कौशल और क्षमता की पहचान करना है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूल 15 नवंबर को शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। एजीसी दो स्तरों लेवल-1 और लेवल-2 पर आयोजित किया जाएगा। लेवल-1 प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क

    एजीसी के लेवल-2 को सीबीएसई द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। पहले चरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा आठवीं से दसवीं तक के छात्र स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र हैं।

    आर्यभट्ट गणित चैलेंज की अवधि दोनों स्तरों पर एक घंटे की होगी

    पहले चरण में पंजीकृत विद्यालयों से केवल शीर्ष तीन छात्र ही आर्यभट्ट गणित चैलेंज (एजीसी) लेवल-2 प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे। सीबीएसई आर्यभट्ट गणित चैलेंज की अवधि दोनों स्तरों पर एक घंटे की होगी। प्रश्न-पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) शामिल होंगे। कुल वेटेज 40 अंकों का होगा और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस प्रतियोगिता के लिए प्रश्न-पत्र 16-21 नवंबर के बीच पंजीकृत स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा।

    इस प्रकार के पूछे जाएंगे प्रश्न

    क्वेश्चन पेपर में नंबर सिस्टम, मेज़रमेंट, ज्योमेट्री, डाटा एनालिसिस, प्रोबेबिलिटी, अलजेब्रा आदि कांसेप्ट पर प्रश्न पूछे जाएंगे। पंजीकृत स्कूल शीर्ष तीन छात्रों की पहचान करने के लिए प्रश्न पत्र का उपयोग करके परीक्षा आयोजित करेंगे।

    दूसरे स्तर की परीक्षा के लिए देने होगें 900 रुपये शुल्क

    रांची डीपीएस के प्राचार्य व सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर डॉ राम सिंह का कहना है कि दूसरे स्तर की परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। स्कूल 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच 900 रुपये ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर शीर्ष तीन छात्रों के नाम दर्ज करा सकते हैं। द्वितीय स्तर के कंप्यूटर परीक्षण के सफल समापन के बाद, प्रत्येक सीबीएसई क्षेत्र के शीर्ष 100 छात्रों को एक मेरिट प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner