Jharkhand News: निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेते, होगी कार्रवाई
रांची के निजी स्कूल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 का उल्लंघन कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए 45 निजी स्कूलों ने अब तक नामांकन से संबंधित लिस्ट नहीं सौंपी है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने सख्त रवैया अपनाते हुए इन स्कूलों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

कुमार गौरव, रांची । जिले के निजी स्कूलों के द्वारा शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 का उल्लंघन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा 7 जुलाई तक चिह्नित सभी 72 निजी स्कूलों को अंतिम चेतावनी देते हुए सत्र 2025-26 में प्रवेश कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर आनलाइन माध्यम से नामांकन प्रक्रिया अनिवार्य रूप से करने का अल्टीमेटम दिया गया था।
निर्देशों का उल्लंघन करते हुए 45 निजी स्कूलों ने अब तक नामांकन से संबंधित लिस्ट नहीं सौंपी है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने सख्त रवैया अपनाते हुए इन स्कूलों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
बता दें कि कार्यालय द्वारा तीन बार पत्र जारी करने के बाद लाभुक पात्रों का नामांकन लेने में ये स्कूल कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में हुई समीक्षा में पाया गया कि प्रवेश कक्षा के 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 7 जुलाई तक पूरी नहीं की गई है।
इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं और रांची उपायुक्त की उपस्थिति में जिला समाहरणालय में 15 जुलाई को होने वाली समीक्षा बैठक में चिह्नित निजी स्कूल प्रबंधनों को शामिल होने को कहा गया है।
हो सकता है यू-डायस कोड रद : शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों ने निजी स्कूल प्रबंधकों की परेशानी बढ़ा दी है। पूर्व में जारी पत्र मेंकहा गया था कि 72 निजी स्कूलों ने आरटीई के तहत होने वाली नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
इस मामले को झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है। इसके अध्यक्ष अजय राय ने डीसी को ई-मेल भेज कर संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इन स्कूलों ने नहीं सौंपी है लिस्ट :
डीपीएस, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी गांधीनगर, एलए गार्डेन स्कूल, कोरोना यूनिवर्सल स्कूल, फर्स्ट मार्क स्कूल बरियातू, बर्लिन पब्लिक स्कूल कांके रोड, मनन विद्या, बलदेव पब्लिक स्कूल, डीएवी आलोक, आरुणि पब्लिक स्कूल, प्रभात तारा मिडिल स्कूल, आरबी स्प्रिंगडेल, शारदा ग्लोबल,
कैंब्रियन, माउंट फोर्ट, आरटीसी पब्लिक स्कूल मुरी, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, संत एलोसियस एम. स्कूल, संत अरविंद एकेडमी, उर्सुलाइन कान्वेंट खलारी, बेथने कान्वेंट मखमंड्रो, बीएनएनआइ स्कूल ओरमांझी, डीएवी नागेश्वर, गौतम बुद्धा इंटरनेशनल, ग्रीनलैंड, होलीक्रास वर्द्धमान कंपाउंड, महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल, सफायर इंटरनेशनल स्कूल हरदाग, संत कोलंबस स्कूल मुरगू,
संत जेवियर्स स्कूल धुर्वा, छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, डीएवी नंदराज माडर्न स्कूल लालपुर, दयानंद आर्य विद्या विद्या पब्लिक स्कूल, डान बास्को इंग्लिश मीडियम स्कूल हेसाग, जीएंडएच हाईस्कूल, ज्ञानोदय एकेडमी पिस्का नगड़ी, कैथरीन एकेडमी, लोहिया पब्लिक स्कूल चेकनाका, लोटस मान्टेसरी स्कूल बाजपुर, आरटीसी हाईस्कूल, सेक्रेड मिशन हाईस्कूल नगड़ी, सेवन स्टार एकेडमी, संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल, टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तुपुदाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।