Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Cabinet: धनबाद में एयरो पार्क की स्वीकृति, रखे जाएंगे विमानों के माडल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:14 AM (IST)

    राज्य कैबिनेट ने धनबाद हवाई अड्डा में पीपीपी मोड पर एयरो पार्क की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रोफिट शेयरिंग के आधार पर एयरो पार्क प्रारंभ करने के लिए करने के लिए ईओआइ के माध्यम से चयनित एजेंसी के साथ एकरारनामा के प्रस्ताव तथा प्रारूप पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई। इसके तहत विभिन्न विमानों के माडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी व छोटे विमानों को उड़ाने एवं प्रशिक्षण की सुविधा होगी।

    Hero Image
    धनबाद में एयरो पार्क की कैबिनेट से स्वीकृति दी गई है।

    राज्य ब्यूरो,रांची । राज्य कैबिनेट ने धनबाद हवाई अड्डा में पीपीपी मोड पर एयरो पार्क की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

    प्रोफिट शेयरिंग के आधार पर एयरो पार्क प्रारंभ करने के लिए करने के लिए ईओआइ के माध्यम से चयनित एजेंसी के साथ एकरारनामा के प्रस्ताव तथा प्रारूप पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई।

    इसके तहत विभिन्न विमानों के माडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी व छोटे विमानों को उड़ाने एवं प्रशिक्षण की सुविधा होगी। यहां पहुंचनेवाले लोगों के लिए कैंटीन भी होगी।

    दूसरी ओर, कैबिनेट ने सड़कों और बिजली की दर्जनों परियोजनाओं को मिली स्वीकृति प्रदान की हैं। ये परियोजनाएं शीघ्र ही धरातल पर दिखने लगेंगीं।

    अन्य महत्वपूर्ण फैसले

    • - बिनोद बिहारी चौक, धनबाद में 132/33 केवी गैस इंसुलेटेड सब-स्टेशन के निर्माण के लिए 113.43 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
    • - राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गिरिडीह के निर्माण के लिए 244.73 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी गई।
    • - प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत राज्य अन्तर्गत पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में 109 आंगनेबाड़ी केंद्रों की होगी स्थापना।
    • - डाल्टेनगंज आरओबी के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण / पुनर्निर्माण कार्य के लिए 104.25 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
    • - पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में संवेदकों के निबंधन/नवीकरण संशोधित नियमावली 2012 की स्वीकृति दी गई।
    • - अविभाजित बिहार राज्य के समय से प्रस्वीकृति प्राप्त 180 गैर-सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों एवं 11 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को पेंशन/उपादान की स्वीकृति हेतु प्रक्रिया के निर्धारण की स्वीकृति दी गई।
    • - आइटीआइ मोड़ चास के करीब 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण के लिए 74.95 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की कई है।
    • - 220 केवी बलियापुर-मैथन संचरण लाईन के निर्माण हेतु कुल प्राक्कलित राशि 174.36 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
    • - 132 केवी बलियापुर-सिंदरी संचरण लाइन के निर्माण के लिए 67.59 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
    • - 132 केवी चन्दनक्यारी-गोविन्दपुर संचरण लाइन के लिए सिन्दरी ग्रिड में लिलो संचरण लाइन के लिए 77.66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
    • - 220 केवी. गोविन्दपुर-टीटीपीएस. संचरण लाइन के तहत 220/132/33 के०वी० ग्रिड सब-स्टेशन, मैथन (संजय चौक के पास) में लिलो संचरण लाइन के लिए 173.10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
    • - 220/132/33 केवी जीआइएस सब-स्टेशन, मैथन (संजय चौक के पास) के लिए 172.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
    • - 132 केवी मैथन-टुंडी संचरण लाइन के निर्माण के लिए 126.18 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
    • - 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन, सिंदरी (हर्ल) के निर्माण के लिए 74.95 करोड़ स्वीकृत।
    • - 3x800 मेगावाट पतरातू सुपर थर्मल पावर स्टेशन हेतु संचरण लाइन परियोजना की कुल पुनरीक्षित राशि रु. 1842.25 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें