JAC 8th Special Exam: 8वीं की विशेष परीक्षा के लिए 6 जुलाई से जमा करें फाॅर्म
JAC 8th Special Exam 2020. निर्धारित अवधि के बाद कोई भी आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा की तिथि की घोषणा लॉकडाउन समाप्ति के बाद की जाएगी।
रांची, जासं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल आठवीं बोर्ड की विशेष परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रहा है। इसके लिए परीक्षा फार्म 6 जुलाई से भरा जाएगा। जैक ने सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक से कहा है कि वे छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन प्रपत्र 21 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करें। निर्धारित अवधि के बाद कोई भी आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा की तिथि की घोषणा लॉकडाउन समाप्ति के बाद की जाएगी।
42349 फेल व 10777 अनुपस्थित
जैक की आठवीं बोर्ड की विशेष परीक्षा में वैसे छात्र-छात्राएं शामिल होंगे जो बोर्ड परीक्षा-2020 में किसी कारण से शामिल नहीं हो सके थे या जो इस परीक्षा में फेल कर गए थे। गौरतलब है कि जैक की आठवीं बोर्ड की परीक्षा 24 जनवरी को हुई थी। इस परीक्षा में 503862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि 10777 अनुपस्थित रहे थे। परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को जारी हुआ था। इसमें 42349 बच्चे फेल कर गए थे। अब विशेष परीक्षा में अनुपस्थित व फेल करने वाले छात्रों को शामिल होने का मौका मिलेगा।
अब फाॅर्म 15 तक भरा जाएगा
इंदिरा गांधी बालिका हजारीबाग एवं इसी तर्ज पर संचालित आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु होने वाली प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। जैक ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फार्म 15 जुलाई तक भरा जा सकेगा। इससे पहले फार्म 2 जुलाई तक भरा जाना था। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भरे हुए फार्म को 25 जुलाई तक परिषद कार्यालय में जमा करेंगे। लाॅकडाउन के कारण परीक्षा अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। इससे पहले जैक ने 19 जुलाई को परीक्षा निर्धारित किया था।
15 तक चार परीक्षाओं का रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल 15 जुलाई तक चार परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर देगा। सबसे पहले जुलाई के दूसरे सप्ताह में कक्षा 11वीं का रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद 10 जुलाई तक मैट्रिक का और 10 से 15 जुलाई के बीच इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जुलाई में ही इंटर कला का भी रिजल्ट जारी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।