Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में APP बैकलाग प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को, दो पालियों में होगा आयोजन

    By Neeraj Ambastha Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Fri, 12 Dec 2025 08:46 PM (IST)

    झारखंड अभियोजन सेवा के अंतर्गत सहायक लोक अभियोजक के बैकलाग पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा आज रांची में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली ...और पढ़ें

    Hero Image

    सहायक लोक अभियोजक के बैकलाग पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी।

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड अभियोजन सेवा के अंतर्गत सहायक लोक अभियोजक के बैकलाग पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी और रांची में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा का समय और संरचना

    प्रारंभिक परीक्षा के पहले चरण की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस पाली में सामान्य अध्ययन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक होगी, जिसमें विधि विषयक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का समावेश होगा। यह परीक्षा उम्मीदवारों की बुनियादी सामान्य ज्ञान और कानूनी समझ का परीक्षण करेगी।

    आवेदन पत्र और प्रवेश पत्र वितरण

    झारखंड लोक सेवा आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन 19 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया था, उनके प्रवेश पत्र अब ईमेल के माध्यम से भेजे गए हैं। ये अभ्यर्थी वे हैं जिनकी उम्र 1 अगस्त 2024 को 21 वर्ष होनी चाहिए और जिनका आवेदन आयोग को समय सीमा के भीतर प्राप्त हुआ था। आयोग ने यह कदम झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न वादों में पारित आदेश के आलोक में उठाया है।

    परीक्षा को लेकर तैयारी

    इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में उत्साह देखा जा रहा है। अभ्यर्थी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में अभियोजन सेवा के खाली पदों को भरने में मदद मिलेगी।

    रांची में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार की जा चुकी है, और आयोग ने सभी उम्मीदवारों को समय से पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की सलाह दी है। आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है।