Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: झारखंड में इस जगह गरजा प्रशासन का बुलडोजर, अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    रांची नगर निगम की टीम ने कडरू के हज हाउस के पास मदरसा हुसैनिया गली में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क पर अवैध रूप से बनी दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण के कारण एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के प्रवेश में कठिनाई की शिकायत की थी। शहीद चौक पर भी अवैध गुमटियों और ठेलों को हटाया गया।

    Hero Image
    अतिक्रमण हटाती रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, रांची। नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को कडरू स्थित हज हाउस के समीप मदरसा हुसैनिया गली में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान संबंधित क्षेत्र में सड़क का अतिक्रमण कर अवैध रूप से लगाए गए कई दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची नगर निगम की ओर से पूर्व में संबंधित दुकानदारों को निर्देश दिया गया था कि वे स्वयं अपनी-अपनी दुकान हटा लें, नहीं तो रांची नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान भी इन्फोर्समेंट टीम की ओर माइकिंग कर संबंधित दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे स्वत: अपनी-अपनी दुकान हटा लें।

    रांची नगर निगम को मिली थी लिखित शिकायत

    इन्फोर्समेंट टीम की ओर से बताया गया कि स्थानीय लोगों ने रांची नगर निगम में लिखित शिकायत के माध्यम से कहा था कि मदरसा हुसैनिया गली में कई लोगों ने सड़क का अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकान ठेला व गुमटी लगा दिया है।

    इस कारण गली में न तो एंबुलेंस का प्रवेश हो सकता है और न ही आग लगने पर फायर ब्रिगेड वाहन।स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर ही रांची नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई।

    वहीं, दूसरी ओर इन्फोर्समेंट टीम ने शहीद चौक स्थित श्री रतनलाल सूरजमल जैन मध्य विद्यालय की चारदीवारी से सटाकर लगाए गए अवैध गुमटी व ठेला समेत अस्थाई दुकानों को भी हटाया। इस क्रम में एक ठेला व एक गुमटी जब्त कर अस्थाई संरचनाओं को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया।