Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ACB Raid: बिजली विभाग में एसीबी की छापेमारी... रिश्चतखोर कर्मचारी गिरफ्तार... दो हजार रुपये ले रहा था घूस

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 02:35 PM (IST)

    ACB Raid In Garhwa एसीबी की टीम इन दिनों पुन झारखंड में सक्रिय हो गई है। आए दिन टीम छापेमारी कर घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर रही है। पिछले चंद दिनों के भीतर एसीबी टीम चार सरकारी सेवकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    Hero Image
    ACB Raid: बिजली विभाग में एसीबी की छापेमारी... रिश्चतखोर कर्मचारी गिरफ्तार... दो हजार रुपये ले रहा था घूस

    गढ़वा, जागरण संवादाता। एसीबी (Anti Corruption Bureau) की पलामू टीम ने गढ़वा बिजली विभाग के कार्यालय में बुधवार दोपहर छापेमारी कर घूस लेते कंप्यूटर आपरेटर सनी कुमार को रंगे हाथ दबोच लिया। वह दो हजार रुपये घूस ले रहा था। एसीबी की टीम सनी कुमार को गिरफ्तार कर पलामू ले गई है। सनी कुमार बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करता है। बिजली सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार बिजली का नया कनेक्शन देने के नाम पर उसने घूस की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी के अधिकारियों ने इसकी जांच की। इसके बाद पाया कि आरोप सही है। फिर योजना बनाकर एसीबी टीम ने घूसखोर कर्मचारी सनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद रोज के भीतर तीन अन्य कर्मचारी भी चढ़ चुके हैं हत्थे

    मालूम हो कि एक रोज पूर्व मंगलवार को एसीबी टीम ने गुमला जिले में छापेमारी की थी। यह छापेमारी गुमला भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में हुई थी। यहां 4100 रुपये घूस ले रही क्लर्क वीणा देवी और चपरासी मजीदन बीबी की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। दोनों अभी गिरफ्तार हैं। इस कार्रवाई से चंद रोज पहले एसीबी टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में छापेमारी की थी। वहां से वन विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। वन विभाग के इस कर्मचारी ने भी एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। एसीबी टीम ने आरोप सही पाने के बाद योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की थी। वन विभाग का कर्मचारी अभी भी एसीबी की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ चल रही है।