Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: एएनएम, जीएनएम या बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा की बदली डेट, यहां पढ़ें एग्जाम की नई तारिख

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 05:41 PM (IST)

    Jharkhand Education News झारखंड में होने वाली एएनएम प्रवेश परीक्षा जीएनएम प्रवेश परीक्षा तथा बीएससी नर्सिंग (बेसिक एवं पोस्ट बेसिक) के एंट्रेंस एग्जाम की तारिखों को बदल दिया है। अब नई तारिखों पर परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने दी। परिषद ने चारों एग्जाम की तारिखों को बदलकर नई तारिखों का अनाउंसमेंट कर दिया है।

    Hero Image
    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने बदली परीक्षाओं की तारिख

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने एएनएम प्रवेश परीक्षा, जीएनएम प्रवेश परीक्षा तथा बीएससी नर्सिंग (बेसिक एवं पोस्ट बेसिक) प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है।

    पूर्व में एएनएम तथा जीएनएम प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन अब यह परीक्षा 21 सितंबर को ही आयोजित होगी।

    इस तिथि को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक एएनएम प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी। जबकि अपराह्न ढाई बजे से पांच बजे तक जीएनएम प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी।

    दोनों प्रवेश परीक्षाएं रांची, धनबाद, पलामू, जमशेदपुर, दुमका एवं हजारीबाग जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

    दो पाली में आयोजित होगी परीक्षा

    इसी तरह, बीएससी नर्सिंग (बेसिक एवं पोस्ट बेसिक) प्रवेश परीक्षा पहले 21 सितंबर को निर्धारित थी, लेकिन अब यह परीक्षा 22 सितंबर को होगी। पहली पाली में बेसिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में पोस्ट बेसिक की परीक्षा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू हो गया। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नौ सितंबर निर्धारित है। किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 10 सितंबर तक हो सकेगा।

    ये भी पढे़ं-

    Jharkhand News: 21 और 22 सितंबर को होगा Graduate Level Competitive एग्जाम, 750 परीक्षा केंद्र किए जाएंगे तैयार

    ग्रामीण व वनवासी इलाकों को और सशक्त बनाएगी 'एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन', गांव के लोग होंगे आर्थिक रूप से सशक्त