Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video: झारखंड के नाराज कांग्रेस विधायक दिल्ली से आ रहे रांची, क्या वरिष्ठ नेता से मुलाकात में बन गई बात?

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 05:47 PM (IST)

    चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस विधायक आज दिल्‍ली से रांची लौट रहे हैं। ये आलाकमान से मिलने की मांग को लेकर राष्‍ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए थे। आज ये अपनी वापसी कर रहे हैं। चंपई की कैबिनेट में चार पुराने चेहरों को मौका देने को लेकर इनमें नाराजगी है। इनकी वरिष्‍ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई।

    Hero Image
    झारखंड के नाराज कांग्रेस विधायक दिल्ली से आ रहे रांची

    राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार में कांग्रेस कोटे के पुराने मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मौका देने की मांग को लेकर दिल्ली में अब तक डटे हुए झारखंड कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक आज शाम तक रांची पहुंचेंगे। इनका मकसद दिल्‍ली में आलाकमान से मिलकर अपनी बात उन तक पहुंचाना था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसी वेणुगोपाल से हुई विधायकों की मुलाकात

    इस बीच मंगलवार को कांग्रेस के असंतुष्‍ट विधायकों ने राष्‍ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। वेणुगोपाल ने विधायकों से बारी-बारी से उनकी बात सुनी। ये सभी विधायक दिल्‍ली में पांच दिनों से रूके हुए थे।

    इस बीच, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से इन्‍हें मिलने के लिए समय नहीं दिया गया। राहुल गांधी न्‍याय यात्रा पर हैं। इन्‍होंने रविवार को झारखंड के पूर्व प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी उमंग सिंघार और झारखंड एवं बंगाल के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की। आखिर में ये वेणुगोपाल से मिले। 

    वेणुगोपाल मदद के लिए हुए तैयार

    विधायक इरफान अंसारी के एक्‍स पर किए एक पोस्‍ट के मुताबिक, वेणुगोपाल उनकी मांग पर कार्रवाई करने के लिए सहमत हो गए हैं। वह विधायकों के समर्थन के लिए तैयार हैं। ऐसे में अंसारी ने कुछ सकारात्‍मक बदलाव होने की उम्‍मीद जताई है।   

    इन बात से है विधायकों में नाराजगी

    कांग्रेस के विधायकों की मांग थी कि चंपई सोरेन की कैबिनेट में जिन चार लोगों (बन्‍ना गुप्‍ता, बादल, रामेश्‍वर उरांव, आलमगीर आलम) को मंत्री बनाया है उन्‍हें हटाकर नए चेहरों को मौका दिया जाए। ये चारों हेमंत सोरेन की सरकार में थी मंत्री थे और इस बार भी इन्‍हें मंत्री पद के लिए चुना गया है। विधायकों का कहना है कि इनमें से किसी का परफॉर्मेंस उस दर्जे का नहीं है कि इन्‍हें कैबिनेट में दोबारा शामिल किया जाए।

    यह भी पढ़ें: Hemant Soren: हेमंत सोरेन की याचिका पर फैसला सुरक्षित, बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं; कल हो जाएगा सबकुछ क्लियर

    यह भी पढ़ें: झारखंड में पेंशन योजना को लेकर एक्‍शन में सरकार, धड़ाधड़ भरे जाने लगे हैं फार्म; यहां पढ़ें पूरी जानकारी