Jharkhand News: पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सली घायल, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को कोल्हान क्षेत्र के हुसीपी जंगल में हुई मुठभेड़ में एक घायल नक्सली ढ़ंगुर भेंगरा का इलाज रिम्स के ट्रामा सेंटर में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रांची। पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को कोल्हान क्षेत्र के हुसीपी जंगल में हुई मुठभेड़ में एक घायल नक्सली ढ़ंगुर भेंगरा का इलाज रिम्स के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। फिलहाल मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वो बेहोश है।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन चलाया था जिसमें जंगली क्षेत्र में यह घायल नक्सली मिला। हेलीकाप्टर से उसे इलाज के लिए रिम्स लाया गया था। नक्सली की उम्र 14 साल है। डाक्टरों ने बताया कि उसके कंधे और गर्दन के बीच गोली लगी है।
.jpg)
एक से डेढ़ दशक पहले टीएसपीसी का झारखंड के कई इलाकों में अच्छा-खासा वर्चस्व था। सीसीएल के विभिन्न कोल परियोजनाओं एवं ठेका कंपनियों में संगठन के शीर्ष कमांडरों के इशारों के बगैर पत्ता तक नहीं हिलता था।
विदेशी हथियारों को चमका कर सीसीएल के आम्रपाली और मगध कोल परियोजनाओं से करोड़ों नहीं, अरबों की उगाही की। हालांकि अब वही उनके लिए काल बन गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।