Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Chaudhary: आज 3 बजे जेएससीए स्टेडियम से निकलेगी अमिताभ चौधरी का शव यात्रा, अंतिम दर्शन के लिए 2 बजे तक रखा जायेगा पार्थिव शरीर

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 09:00 AM (IST)

    Amitabh Chaudhary पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी का शव यात्रा जेएससीए स्टेडियम से आज यानी बुधवार के दिन 3 बजे निकलेगी। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर आज स्टेडियम में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा।

    Hero Image
    Amitabh Chaudhary: आज 3 बजे जेएससीए स्टेडियम से निकलेगी अमिताभ चौधरी का शव यात्रा।

    रांची, जासं। Amitabh Chaudhary पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी का शव यात्रा जेएससीए स्टेडियम से आज यानी बुधवार के दिन 3 बजे निकलेगी। यह यात्रा मुक्ति धाम हरमू तक जायेगी जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर आज स्टेडियम में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा। 10 बजे से पहले पार्थिव शरीर उनके अशोक नगर आवास पर रखा गया है, जहां मंगलवार से ही समाज के कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अमिताभ चौधरी ने 15 अगस्त को जेएससीए स्टेडियम में ध्वजारोहण भी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई आईपीएस अधिकारी अंतिम यात्रा में होंगे शामिल

    अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। झारखंड के विभिन्न जिलों से व दूसरे राज्य से भी उनके करीबी पहुंचेंगे। साथ ही कई आईपीएस अधिकारी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे, इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है।

    सीवियर हार्टअटैक के कारण अमिताभ चौधरी को हुआ था कार्डियक अरेस्ट

    मालूम हो कि अमिताभ चौधरी को मंगलवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ और सुबह सात बजकर 35 मिनट में उन्हें सेंटेबीटा अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर जयकांत कुमार और डॉ प्रतीक कुमार ने डेढ़ घंटा तक अमिताभ चौधरी को सीपीआर दिया लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।

    अस्पताल पहुंचने के बाद अमिताभी के शरीर में बीपी, पल्स बिलकुल नहीं था। उनकी आंखों की पुतली फैल के चौड़ी हो गई थी। आंखों में कोई लाइफ साइन नही दिख रहा था। डॉक्टरों के अनुसार अमिताभ को सीवियर अटैक आया था। सीवियर हार्टअटैक के कारण उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ था।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल पहुंचे थे अमिताभ चौधरी के घर

    अमिताभ चौधरी को अटैक होने की सूचना पाकर कई नेता और अधिकारी अस्पताल पहुंचे लेकिन कोई भी उनसे बात नहीं कर पाया। जो भी अस्पताल पहुंचा उन्हें डॉक्टरों ने अमिताभ के निधन होने की सूचना दी। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी की मौत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीजीपी नीरज सिन्हा,आईजी, डीआईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी अशोक नगर स्थित उनके घर पहुंचे थे।