Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एंबुलेंस और स्कूल बसें जाम में नहीं फंसे' हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी; ट्रैफिक एसपी को दिया ये निर्देश

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 03:56 PM (IST)

    Traffic Jam In Ranchi झारखंड हाईकोर्ट में रांची की यातायात व्यवस्था पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया है कि एंबुलेंस और स्कूल बसों पर विशेष नजर रखें ताकि जाम में नहीं फंस सके। हाईकोर्ट ने नियुक्ति के संबंध में गृह सचिव से जवाब मांगा है और पूछा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के लिए क्या कार्रवाई चल रही है।

    Hero Image
    'एंबुलेंस और स्कूल बसें जाम में नहीं फंसे' हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी; ट्रैफिक एसपी को दिया ये निर्देश (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Traffic Jam In Ranchi झारखंड हाई कोर्ट ने रांची में ट्रैफिक व्यवस्था सुनवाई करते हुए नियुक्ति के संबंध में गृह सचिव से जवाब मांगा है। अदालत ने गृह सचिव से पूछा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों को भरने के लिए क्या कार्रवाई हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मियों को वाहनों के स्पीड चेक करने वाले उपकरण, गलत पार्किंग में लगे वाहनों को उठाने के लिए टोइंग ट्रक आदि की व्यवस्था कब होगी?

    एंबुलेंस एवं स्कूल बसों पर विशेष नजर रखें- अदालत

    अदालत ने ट्रैफिक एसपी से कहा कि एंबुलेंस एवं स्कूल बसों पर विशेष नजर रखें ताकि वे जाम में नहीं फंसे। अदालत ने सुझाव दिया कि फिलहाल कुछ अतिरिक्त पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड के जवानों की सहायता से ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है।

    ट्रैफिक एसपी की ओर से अदालत को बताया गया कि रांची में बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें खोल दी गई हैं, जिससे लोग सड़कों पर वाहन खड़ा कर देते हैं। सड़कों पर कई कट भी हैं, जहां गाड़ियां घूमती हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा होती है।

    रांची में 900 पद स्वीकृत, लेकिन 371 ट्रैफिक पुलिसकर्मी

    ट्रैफिक एसपी ने बताया कि रांची में 371 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं, जबकि 900 पद स्वीकृत हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए गृह विभाग को आवेदन दिया गया है।

    ट्रैफिक एसपी ने यह भी बताया कि शहर में ट्रैफिक पोस्ट बनाने को लेकर रांची नगर निगम को पत्र लिखा गया है। शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं। खराब होने पर उसे तुरंत बदला जाता है। बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- 

    फटाफट बनवाएं E-Shram Card, फिर एक साथ उठाएं कई लाभ; जानें सबसे आसान तरीका

    IRCTC लेकर लाया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैर