Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमानत पर बाहर आए सभी आरोपित ED के रडार पर, जल्द ही सबको समन करेगी एजेंसी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:04 PM (IST)

    झारखंड में शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी जल्द ही जमानत पर बाहर आए सभी आरोपितों को समन कर पूछताछ के लिए बुलाएगी। ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में गत वर्ष छत्तीसगढ़ के राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद ईडी ने सभी संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

    Hero Image
    जमानत पर बाहर आये सभी आरोपित ईडी के रडार पर, जल्द ही सबको समन करेगी एजेंसी>

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी जल्द ही जमानत पर बाहर आए सभी आरोपितों को समन कर पूछताछ के लिए बुलाएगी।

    ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में गत वर्ष छत्तीसगढ़ के राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद ईडी ने सभी संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी अभी इस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि इस मामले में झारखंड की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एंट्री हो गई।

    एसीबी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग से नई व पुरानी उत्पाद नीति, झारखंड में शराब के कारोबार में छत्तीसगढ़ के कारोबारियों की एंट्री के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय लेन-देन के साक्ष्य आदि से संबंधित दस्तावेज को जब्त किया और अपने साथ लेकर चली गई।

    एसीबी ने 20 मई को इस पूरे प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज की और एक-एक कर झारखंड व छत्तीसगढ़ से जुड़े 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। 

    90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिसका नतीजा यह हुआ कि सभी आरोपित जेल से बाहर हो गए। ईडी एसीबी के हर एक स्टेप पर नजर रख रही थी।

    अब जब सभी आरोपित जेल से बाहर आ गए हैं तो ईडी एक-एक कर सभी आरोपितों को समन कर पूछताछ के लिए बुलाएगी, ताकि शराब घोटाला मामले में ईडी झारखंड में घोटाले की तह खंगाल सके।

    छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू ने भी झारखंड में सक्रिय रहे छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के कारोबारियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में दाखिल चार्जशीट पर भी ईडी की नजर है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर भी ईडी की जांच आगे बढ़ेगी।

    झारखंड एसीबी ने इन्हें भेजा था जेल, सभी आ गए जमानत पर 

    झारखंड एसीबी ने अब तक 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, पूर्व संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह, पूर्व महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार दास, पूर्व महाप्रबंधक वित्त सह अभियान सुधीर कुमार, प्लेसमेंट एजेंसी मार्शन के

    स्थानीय प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश, छत्तीसगढ़ का शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी के प्रबंध निदेशक विधु गुप्ता, छत्तीसगढ़ की शराब आपूर्ति कंपनी श्रीओम साईं ब्रिवरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अतुल कुमार सिंह व मुकेश मनचंदा तथा मैनपावर आपूर्ति कंपनी सुमित फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित प्रभाकर शामिल थे। सभी वर्तमान में जेल से बाहर हैं।