Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री आलम के निजी सचिव संजीव लाल की पत्नी रीता लाल पहुंची ED ऑफिस, आमने-सामने बैठाकर की जा रही पूछताछ

    Updated: Thu, 09 May 2024 01:03 PM (IST)

    ED Raid in Ranchi झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के टेंडर कमीशन से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल व उनके नौकर जहांगीर आलम को ईडी ने बुधवार से छह दिनों की रिमांड पर ले लिया है। आज संजीव की पत्‍नी रीता लाल से ईडी पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    पूछताछ के सिलसिले में ईडी ऑफिस पहुंची संजीव लाल की पत्‍नी रीता।

    राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। ED Raid in Jharkhand : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव लाल (Sanjeev Lal) की पत्नी रीता लाल (Rita Lal) ईडी (ED) कार्यालय पहुंची हुई हैं और उनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पति संजीव कुमार लाल के सामने बिठाकर ईडी उनसे  पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की रिमांड पर संजीव व उनका नौकर

    गौरतलब है कि संजीव लाल व उनका नौकर जहांगीर आलम (Jahangir Alam) पिछले दो दिनों से ईडी की रिमांड पर हैं। पिछले तीन दिनों में इनसे व इनके करीबियों के ठिकानों से हो करीब 35 करोड़ की बरामदगी हो चुकी है। ईडी की छानबीन जारी है।

    रीता से कई पहलुओं पर होगी पूछताछ

    गौरतलब है कि आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को ईडी ने बुधवार से छह दिनों की रिमांड पर ले लिया है। दोनों को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रखा गया है।

    इधर ईडी ने संजीव की पत्नी रीता लाल को समन कर नौ मई को ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी सिलसिले में वह पहुंची हुई हैं।

    इस दौरान ईडी उनसे उनके पति के बारे में जानकारी लेने के साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेगी कि इतने सारे रुपये कहां से आए, किसके जरिए आए, घर में किनका आना-जाना था, उन्‍हें खुद इस बारे में कितनी जानकारी है वगैरह। 

    ये भी पढ़ें:

    कौन है जहांगीर आलम जिसके घर से ED को मिले करोड़ों ? MR से शुरू किया करियर; रांची में बन गया धन कुबेर

    रांची में ED की बड़ी कार्रवाई, आलमगीर के PS संजीव कुमार लाल और नौकर जहांगीर आलम को किया गिरफ्तार