Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामचंद्र सहिस ने ली मंत्री पद की शपथ, बने पेयजल व जल संसाधन मंत्री

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jun 2019 11:00 AM (IST)

    Jharkhand. जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस ने गुरुवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। वे आजसू कोटे से रघुवर कैबिनेट में नए मंत्री बनाए गए हैं। उन्‍हें पेयजल विभाग दिया गया है।

    रामचंद्र सहिस ने ली मंत्री पद की शपथ, बने पेयजल व जल संसाधन मंत्री

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Government Raghubar Das - आजसू विधायक रामचंद्र सहिस ने रघुवर कैबिनेट के नए मंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ली। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रामचंद्र सहिस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद देर शाम उन्हें बतौर मंत्री जल संसाधन और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जवाबदेही भी सौंप दी गई।
    आजसू कोटे से चंद्रप्रकाश चौधरी का पद रिक्त होने के बाद रामचंद्र सहिस को मंत्री बनाया गया है। चंद्रप्रकाश जिन विभागों का दायित्व संभाल रहे थे सहिस भी उन्हीं विभागों को संभालेंगे। लोकसभा चुनाव में गिरिडीह से जीत दर्ज करने के बाद चंद्रप्रकाश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सहिस का कार्यकाल लगभग छह माह का होगा। शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, डीके तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    समर्पित होकर करूंगा काम : सहिस
    रामचंद्र सहिस ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता की सेवा का जो मौका मिला है, उसका निर्वाह पूरी ईमानदारी से करूंगा। राज्य के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का हमारा प्रयास होगा। सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्हें लेकर आगे बढ़ेंगे।
    मुख्यमंत्री रघुवर दास और बतौर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने जो प्राथमिकताएं तय की थीं, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा। छह माह के सीमित समय में बतौर मंत्री उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी पर कहा कि सरकार ने अगले छह माह के लिए जो अतिमहत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उसके लिए समर्पित होकर काम करूंगा।
    रामचंद्र सहिस को मंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मंत्रीमंडल में आपका स्वागत है। आइए मिलकर झारखंड की समृद्धि के लिए काम करें। -रघुवर दास, मुख्यमंत्री।
    अभी भी खाली है 12वीं बर्थ
    चंद्रप्रकाश चौधरी के हटते ही आजसू कोटे के मंत्री पद को राज्य सरकार के स्तर से तत्काल भर दिया गया। लेकिन इस पद को भरे जाने के बावजूद मंत्री पद का कोटा अभी अधूरा ही है। सरकार के कार्यकाल में महज छह माह बचे हैं और 12वीं बर्थ अब भी खाली है।
    सहिस के साथ पहुंचे सुदेश-चंद्रप्रकाश
    आजसू प्रमुख सुदेश महतो और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रामचंद्र सहिस और राजकिशोर महतो के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप