Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में AJSU प्रमुख सुदेश महतो की BJP के नेताओं से बैठक, बोले; Congress व JMM को भी पटखनी देने को हैं तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 07:00 AM (IST)

    Jhakhand Politics एक दिन पूर्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में सम्मिलित होने के बाद ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने बुधवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की। पार्टी प्रमुख महतो ने कहा कि उनकी पार्टी रामगढ़ की तरह डुमरी में भी कांग्रेस और झामुमो को पटखनी देने को तैयार है।

    Hero Image
    झारखंड में AJSU प्रमुख सुदेश महतो की BJP के नेताओं से बैठक

    राज्य ब्यूरो, रांची। एक दिन पूर्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में सम्मिलित होने के बाद ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने बुधवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की।

    उन्होंने सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान तीनों नेताओं के साथ उनकी अगले साल होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव के अलावा राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदेश ने एक दिन पूर्व ही एनडीए की बैठक में पूर्व से स्वाभाविक गठबंधन का हवाला देते हुए साथ चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के विरुद्ध आजसू एनडीए के साथ हर मोर्चे पर खड़ा रहेगा।

    इस मुलाकात के बाद आजसू की भाजपा के साथ नजदीकियां और बढ़ गई हैं। जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के क्रम में सुदेश महतो ने डुमुरी उपचुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी रामगढ़ की तरह डुमरी में भी कांग्रेस और झामुमो को पटखनी देने को तैयार है।