Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी: इस तरह से बढ़ेगी आमदनी, 2 से 4 मार्च तक की तारीख है बेहद खास

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 11:49 AM (IST)

    रांची में स्थित बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की तरफ से 2 से 4 मार्च तक राज्य स्तरीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मेले में आने वाले किसानों को नई तकनीकों के बारे में तमाम जानकारियां दी जाएंगी। इन्‍हें पशुपालन वानिकी जैव-प्रौद्योगिकी खाद्य प्रसंस्करण मत्स्यपालन डेयरी प्रौद्योगिकी के बारे में भी बताया जाएगा। मेले में 125 तरह के स्‍टॉल भी लगेंगे।

    Hero Image
    बीएयू में राज्य स्तरीय किसान मेला 2 से 4 मार्च तक।

    जासं, रांची। बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रांची द्वारा 2 से 4 मार्च तक राज्य स्तरीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन परिसर में किया जाएगा। मेले में किसानों को कृषि, पशुपालन, वानिकी, जैव-प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्यपालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, कृषि यंत्रीकरण आदि की नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले में लगाए जाएंगे 125 स्‍टॉल

    बीएयू के कुलपति डा. सुनील चंद्र दुबे ने बताया कि इस वर्ष मेला का थीम कृषि नवाचारों द्वारा पोषण, आय तथा रोजगार संवर्द्धन रखा गया है।

    मेला में लगने वाले 125 स्टाॅलों में बीएयू के विभिन्न विभागों, संकायों, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों, कृषि विज्ञान केंद्रों के अलावा राज्य में स्थित आइसीएआर के संस्थानों, राज्य सरकार के कई विभागों, बैंकों, बीमा कंपनियों, स्वयंसेवी संगठनों तथा कृषि उत्पादों के निर्माताओं एवं विक्रेताओं द्वारा अपनी तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

    मेले में आने वाले किसान, कृषि अधिकारी, प्रसार कार्यकर्ता तथा कृषि विकास के अन्य हितधारक नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अपने ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदान भी करेंगे।

    बागवानी और पशु प्रदर्शनी होगी खास

    फल, फूल, सब्जी, मसाले, औषधि सुगंधित एवं सजावटी पौधों तथा बागवानी फसलों के प्रसंस्कृत पदार्थों से युक्त एक बागवानी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

    साथ ही गोवंश, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी, बत्तख आदि से युक्त पशु पक्षी प्रदर्शनी भी तीन दिवसीय मेले में लगाई जाएगी। मेला के दूसरे दिन 3 मार्च को महिला कृषक संगोष्ठी होगी।

    विभिन्न जिलों से आने वाले किसान जीवंत प्रौद्योगिकी को प्रत्यक्ष देखने के उद्देश्य से बीएयू के टेक्नोलाजी पार्क तथा विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण भी करेंगे।

    कृषि एवं संबद्ध तकनीकों पर आधारित वीडियो शो का भी आयोजन होगा। किसानों एवं अन्य आगंतुकों के लिए बीएयू के छात्र-छात्राओं द्वारा 2 एवं 3 मार्च की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Teachers: झारखंड में इन सात जिलों के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, इसी महीने मिलेगा प्रमोशन; कोर्ट का आया बड़ा फैसला

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान बलिदान; तीन घायल, सीएम ने जताया गहरा दुख