Admission in MA: श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में एमए में 22 दिसंबर तक होगा नामांकन
डॉ श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसएन मुंडा ने एमए अंग्रेज़ी के प्रथम बैच की विदाई समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से उच्च डिग्री लेकर जब आप अपने गांव घर लौटते हैं तो समाज आपसे काफी अपेक्षा रखता है।

रांची, जासं। रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग, स्नातकोत्तर का दूसरा द्वितीय प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत ओपन कैटेगरी में 63 फीसद, एसटी में 60 फीसद में एससी में 56 फीसद बीसी-1 और बीसी-2 में 62% और ईडब्ल्यूएस में 56 फीसद कट ऑफ जारी की गई। एडमिशन लेने की आखिरी तिथि 22 दिसंबर है। सफल छात्र जरूरी कागज़ातों और अन्य प्रक्रिया की जानकारी के लिए व अन्य दिशानिर्देश यूनिवर्सिटी की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट डीएसपीएमयू रांची डॉट एसी डॉट इन पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
अंग्रेजी विभाग के छात्रों को दी गई विदाई
डॉ. श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसएन मुंडा ने एमए अंग्रेज़ी के प्रथम बैच की विदाई समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेज़ी से एमए सफलतापूर्वक पास करने के बाद छात्रों से अपेक्षा है कि वे अपने ज्ञान को अन्य क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के साहित्य के प्रचार प्रसार में उपयोग में लाएं। अंग्रेजी साहित्य के छात्र समाज के लिए असली पे-बैक होगा। क्योंकि विश्वविद्यालय से उच्च डिग्री लेकर जब आप अपने गांव-घर लौटते हैं, तो समाज आपसे काफी अपेक्षा रखता है।
मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ. नमिता सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. अजय कुमार चौधरी, फिनांस ऑफिसर डॉ. एएन ओझा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके प्रधान, डॉ. पीपी महतो, डॉ. आइएन साहू, डीन डॉ. अशोक महतो, एनसीसी ऑफिसर डॉ. गणेश चन्द्र बास्के ने भी छात्रों को संबोधित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. विनय भारती ने सभी छात्रों को फाइनल मार्क्सशीट भेंट की और भविष्य में शोध के क्षेत्र में आने के लिए ओरिएंट की ओर प्रेरित किया। मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ. पीयूष बाला, संजीत बारला, नम्रता, स्टाफ सौरभ, प्रवर, अजय भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।