Good News: झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नामांकन इसी सत्र से, पहले चरण में 16 नए कोर्स शुरू होंगे
Jharkhand Open University कुलपति की नियुक्ति से झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से भी मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यहां ...और पढ़ें

रांची, जागरण संवाददाता। झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी से अब आप घर बैठे नामांकन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। झारखंड गठन के करीब 22 वर्षों बाद झारखंड में ओपन यूनिवर्सिटी की शुरुआत हो रही है। कामकाजी लोगों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नए कोर्स के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रथम चरण में कुल 16 नए कोर्स शुरू होंगे। झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति टीएन साहू ने यह जानकारी दैनिक जागरण को दी है। टीएन साहू झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य और रांची विश्वविद्यालय के प्राक्टर रह चुके हैं।
इन विषयों की यहां से कर सकते हैं पढ़ाई
कुलपति की नियुक्ति से ओपन यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यहां तक कि यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार समेत अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। पहले चरण में जेओयू में स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा कुल 16 कोर्स की डिस्टेंस लर्निंग काेर्स शुरू करने की योजना है। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय भाषा, जनजातीय भाषा, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, बीएड, एमएड, बीबीए, एमबीए और सर्टिफिकेट के साथ-साथ डिप्लोमा कोर्स के तहत हेल्थ केयर, टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी, मैनेजमेंट, वोकेशनल कोर्स, सर्विस मैनेजमेंट, जेंडर स्टडीज सोशल वर्क और ट्राइबल स्टडीज की पढ़ाई भी कराई जाएगी।
इन चुनौतियों का करना होगा सामाना
झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी का गठन भले ही कर दिया गया है, लेकिन कुलपति को अभी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे, ताकि यूनिवर्सिटी को नया आयाम मिल सके। अभी यूनिवर्सिटी में संसाधनों का अभाव है। कई मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना कुलपति के लिए चुनौती है। हालांकि बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं को हर हाल में सारी सुविधाएं दी जाएंगी। छात्र राज्य से पलायन नहीं करें, इस बात का ख्याल रखा जाएगा।
कम खर्च में छात्र कर सकेंगे पढ़ाई
कुलपति व रजिस्ट्रार की नियुक्ति से झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसे लेकर नवनियुक्त कुलपति ने यूजीसी को पत्र भी लिखा है। राज्य सरकार ने भी यूजीसी से मान्यता को लेकर प्रस्ताव एक बार फिर भेजा है। यूजीसी से मान्यता मिलते ही इसी सत्र से प्रारंभिक रूप से कुछ कोर्स भी शुरू कर दिए जाएंगे। कुलपति ने कहा कि झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए कम खर्च में ही सारी सुविधा दी जाएगी। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के वैसे बच्चे जो आर्थिक कारणों से आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं उन्हें काफी फायदा मिलेगा। विद्यार्थियों को कोर्स फीस भी ज्यादा चुकानी नहीं पड़ेगी। यहां के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम कोर्स फीस रखी जाएगी। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य के सभी जिलों में स्टडी सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए भी तैयारियां जोरों पर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।