Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने वालों को प्रशासन की चेतावनी, कठोर कार्रवाई के निर्देश

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:54 PM (IST)

    पलामू के हैदरनगर में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक और खाद्य सामग्री की बिक्री पर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रखंड उप प्रमुख ने दोषी दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की है। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रखंड में निगरानी अभियान शुरू किया गया है। प्रशासन ने अमेजन से भी सूचना देने की अपील की है ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

    Hero Image
    एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक की बिक्री पर प्रशासन सख्त। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, हैदरनगर (पलामू)। प्रखंड क्षेत्र में मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक और खाद्य सामग्री की बिक्री पर सख्ती शुरू कर दी है। हैदरनगर बाजार व आसपास के इलाकों में खाद्य सुरक्षा के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर प्रखंड उप प्रमुख पप्पू कुमार पासवान ने आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार से मुलाकात की और दोषी दुकानदारों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन है, बल्कि आमजन की सेहत के साथ भी खिलवाड़ है।

    उप प्रमुख ने स्पष्ट किया कि यदि किसी दुकान से एक्सपायरी उत्पाद बरामद होता है, तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार ने जानकारी दी कि हैदरनगर बाजार समेत पूरे प्रखंड में विशेष निगरानी अभियान शुरू किया गया है। सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों में बिक रहे उत्पादों की वैधता तिथि की नियमित जांच करें और समय रहते एक्सपायरी सामग्री को हटा दें।

    प्रशासन ने अमेजन से भी अपील की है कि यदि कहीं भी एक्सपायरी सामान की बिक्री होती दिखे, तो इसकी सूचना तत्काल दें, ताकि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा सके।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: वाहन चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपित गिरफ्तार