Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: रामनवमी को लेकर प्रदेश में अतिरिक्त तैनाती, केंद्रीय बलों के हवाले हुए संवेदनशील क्षेत्र

    By Dilip KumarEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 12:20 AM (IST)

    Jharkhad News रामनवमी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। छह कंपनी रैप 160 सशस्त्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    रामनवमी को लेकर प्रदेश में अतिरिक्त तैनाती

    रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड में रामनवमी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है।

    रांची व गिरिडीह में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ)और जमशेदपुर, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा व दुमका जिले में एक-एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती हुई है। पलामू में सीआरपीएफ महिला बटालियन की एक कंपनी तैनात है।

    रांची में लगाई गई रैप की 2 कंपनी

    इसके अलावा झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की दो कंपनी रांची में लगाई गई है। जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा व कोडरमा में रैप की एक-एक कंपनी तैनात की गई है।

    रामनवमी के दौरान 25 डीएसपी, 28 इंस्पेक्टर, 320 दारोगा, 160 सशस्त्र बल, 8300 लाठीबल, पांच हजार गृह रक्षक व एक कंपनी आतंकवाद निरोधक दस्ते को लगाया गया है।

    श्वान दस्ता, अश्रु गैस दस्ता, अग्निशमन दस्ता व तीन बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती हुई है। मुख्यालय में 150 अतिरिक्त बलों के अलावा सभी डीआइजी के अधीन 1000 जवानों को सुरक्षित रखा जा रहा है।

    हजारीबाग में सर्वाधिक प्रतिनियुक्ति

    हजारीबाग में 14 अतिरिक्त डीएसपी के अलावा 20 इंस्पेक्टर, 250 दारोगा-जमादार, 50 विशेष शाखा के दारोगा को लगाया गया है। एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, एक कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, एक डाग स्क्वायड, एक कंपनी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), एक बम निरोधक दस्ता, एक अश्रु गैस दस्ता, पांच अग्निशमन दस्ता, 160 सशस्त्र बल, 2500 लाठी बल व 500 गृह रक्षक भी हजारीबाग में तैनात किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें