Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक बाउंस मामले में कोर्ट नहीं पहुंची अमीषा, कोर्ट का निर्देश- अगली सुनवाई में आना ही होगा, जानें अगली तारीख

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 02:50 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों पांच साल पुराने धोखाधड़ी के एक मामले में बुरी फंसी हुई हैं। उन्‍होंने बीते शनिवार को रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया। उनपर पैसे लेकर फिल्‍म नहीं बनाने का आरोप है।

    Hero Image
    अमीषा पटेल पर चल रहा चेक बाउंस का केस।

    जासं, रांची। धोखाधड़ी के एक मामले में बुरी फंसी अमिषा पटेल आज कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं। उनकी ओर से कहा गया कि मोहाली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकती हैं। अदालत में अमीषा पटेल के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले में अगली सुनवाई 10 जुलाई को निर्धारित की है, लेकिन कोर्ट ने कहा है कि उस दिन अमीषा पटेल को सशरीर कोर्ट में उपस्थित होना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले में सुनवाई

    गौरतलब है कि आज 21 जून को अमीषा को फिर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। उन पर रांची के अजय कुमार सिंह से फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप है। धोखाधड़ी की आरोपित अभिनेत्री अमीषा पटेल से संबंधित मामले की सुनवाई बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में होनी थी लेकिन वह नहीं आईं।

    मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में चल रही है। इस मामले में अमीषा पटेल ने शनिवार को अदालत में सरेंडर किया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी। अदालत ने अगली सुवनाई के दौरान उन्हें कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था।

    बता दें कि झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था। अमीषा पटेल के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में शिकायत वाद दाखिल किया था।

    यह है मामला

    आरोप है कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये लिए थे। समझौते के अनुसार जब फिल्म जून, 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की। टालमटोल के बाद अक्टूबर, 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने उनपर मुकदमा किया।