Jharkhand News: सीबीएसई 10वीं में खराब परिणाम लाने वाले उत्कृष्ट विद्यालयों पर गिरी गाज, 19 प्राचार्यों को शोकाज
राज्य परियोजना निदेशक ने सीबीएसई 10वीं के खराब नतीजों पर 19 सीएम स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस भेजा है। उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई हो। इन विद्यालयों का परिणाम 60% से कम रहा है। प्राचार्यों को एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है। सरकार ने स्कूलों में कई सुविधाएं दी हैं फिर भी परिणाम असंतोषजनक रहा।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आने पर 19 उत्कृष्ट विद्यालयों (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) के प्राचार्यों को शोकाज जारी किया है। राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने इन विद्यालयों के प्राचार्यों को अलग-अलग पत्र जारी कर उन्हें स्पष्ट करने को कहा है कि असंतोषजनक परिणाम के लिए क्यों नहीं उनके विरुद्ध विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।
सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इन विद्यालयों का परिणाम 60 प्रतिशत से कम रहा है। राज्य परियोजना निदेशक ने कहा है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ये विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।
बच्चों के पठन-पाठन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन विद्यालयों में भौतिक संरचना के साथ-साथ कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभागीय सचिव द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे। असंतोषजनक परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि प्राचार्यों के द्वारा सचिव के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया।
इन विद्यालयों के प्राचार्यों को शोकाज
1. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सरायकेला
2. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गिरिडीह
3. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, खूंटी
4. सीडी गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, झुमरी तिलैया
5. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गिरिडीह
6. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका
7. जेबीसी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जामताड़ा
8. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, सिमरिया, चतरा
9. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, कर्रा, खूंटी
10. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गर्ल्स, जामताड़ा
11. आरके सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, गर्ल्स, गढ़वा:
12. केवीपीएसडीएस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गर्ल्स, सरायकेला
13. केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, साहिबगंज
14. केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका
15. केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सुंदरपहाड़ी, गोड्डा
16. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गर्ल्स, साहिबगंज
17. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, टांटनगर, पश्चिमी सिंहभूम
18. केजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गढ़वा
19. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गर्ल्स, खूंटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।