Jharkhand News: शराब घोटाले में फंसेंगे और अफसर, उत्पाद सचिव मनोज कुमार समेत 15 को नोटिस
रांची में शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए उत्पाद विभाग के सचिव मनोज कुमार सहित 15 लोगों को समन जारी किया है। एसीबी ने वर्तमान उत्पाद सचिव मनोज कुमार और तत्कालीन उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को भी तलब किया है। इन सभी से आठ जून के बाद पूछताछ की जाएगी। एसीबी अब तक कई पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी की जांच का दायरा बढ़ेगा। एसीबी ने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के सचिव मनोज कुमार सहित 15 लोगों को समन जारी किया है। सभी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
एसीबी ने वर्तमान उत्पाद सचिव मनोज कुमार और तत्कालीन उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को समन भेजा है। इसके अलावा अलग-अलग जोन में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसियों के सीईओ, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी नोटिस भेजा गया है। इन सभी से आठ जून के बाद पूछताछ होगी।
अब तक इन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
एसीबी अबतक की जांच में पूर्व उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे, संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह, जेएसीबीसीएल के दो पूर्व जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार और सुधीर कुमार दास के साथ नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस मामले में विजन हॉस्पीटिलिटी सर्विसेज एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सेक्यूरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के सात निदेशकों को नोटिस हो चुका है। इन कंपनियों के निदेशकों से अगले दो दिनों में पूछताछ होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।