Jharkhand News: अबुआ आवास योजना की अगली किस्त को लेकर आ गया नया अपडेट, हेमंत सरकार ने लिया अहम फैसला
Jharkhand News In Hindi अबुआ आवास योजना के तहत अब लाभार्थी सरकारी कर्मचारियों की चापलूसी किए बिना खुद या किसी जानकार की मदद से जियो टैगिंग करके अगली किस्त के लिए आवेदन कर सकेंगे। झारखंड सरकार ने एक विशेष ऐप तैयार किया है जिससे काम की प्रगति बताना आसान हो जाएगा। इस ऐप से लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। अबुआ आवास की अगली किस्त के लिए लाभुकों को अब सरकारी कर्मियों की खुशामद करने की जरूरत नहीं होगी और स्वयं अथवा किसी की मदद से जियो टैगिंग कर अगली किस्त के लिए दावेदारी कर सकेंगे।
राज्य सरकार ने एक विशेष ऐप तैयार करवाकर लाभुकों की मदद की है जिसके बाद काम की प्रगति को बताना एकदम आसान हो जाएगा।
अभी तक इसके लिए ग्राम स्वयं सेवक अथवा पंचायत सेवक की खुशामद करनी पड़ती थी। इस कारण से लाभुक कई बार भयादोहन का शिकार बन जाता है।
पंचायत सेवक का लाग-इन इस्तेमाल कर स्वयंसेवक जियो टैगिंग का काम पूरा करता है। इसके बाद अगली किस्त के भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो जाता है।
स्वयं सेवक गांव का ही एक व्यक्ति होता है जिसे प्रति जियो टैगिंग के आधार पर भुगतान किया जाता है। अब यह काम स्वयं लाभुक कर लेगा तो सरकार पर से एक बोझ भी कम होगा।
झारखंड सरकार ने तैयार कराया एक ऐप
- झारखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को समय पर भुगतान के लिए यह ऐप तैयार कराया है जो किस्तों का पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिश्चित करता है।
- ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर तैयार ऐप से लाभुकों को समय पर उनकी जरूरत के हिसाब से भुगतान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करता है।
- मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय वर्णवाल ने इस संदर्भ में जानकारी दी है कि पिछले एक माह में सैकड़ों की संख्या में लाभुकों ने योजना का लाभ उठाया है।
- अब योजना के तहत कोई भी गतिरोध को दूर करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दिख रही है।
चार किस्तों में होता है दो लाख का भुगतान
अबुआ आवास योजना के तहत चार किस्तों में लाभुकों को दो लाख रुपये का भुगतान होता है। हर किस्त के पहले जियो टैगिंग के साथ आवास की प्रगति बताते हुए तस्वीर लगाई जाती है जो अगली किस्त के भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाती है। ऐप सुनिश्चित करेगा कि लाभुकों को समय रहते भुगतान मिल जाए।
आवास निर्माण पूर्ण करें, नहीं तो कार्रवाई : बीडीओ
उधर, ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के पीएम व अबुआ आवास योजना के कई लाभुक योजना राशि लेने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं।
योजना क्रियान्वयन का जमीनी हालात जानने बीडीओ कामेश्वर बेदिया जयहीहा पंचायत पहुंचे। उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांव जाकर पीएम व अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया।
उन्हें कई ऐसे लाभुक मिले, जो योजना की राशि लेने के बावजूद भवन का निर्माण नहीं कर रहे हैं। आवास निर्माण पेंडिंग रखने वाले लाभुकों का उन्होंने चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आवास को पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों से ब्याज सहित राशि की वसूली की जाएगी।
बीडीओ ने निर्माण कार्य में आ रही तकनीकी अड़चनों का मौके पर ही निराकरण भी किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बिनोद बेदिया व प्रखंड कर्मी आदि उपस्थित थे।
Source:
अबुआ आवास योजना के बारे में यहां जानें- https://aay.jharkhand.gov.in/
यह भी पढ़ें-
1 अप्रैल से बिहार में इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन! सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।