Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप नेता संतोष मानव गिरफ्तार, आरपीएफ पोस्ट में हंगामा करने के आरोप में भेजा जेल

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2020 10:38 AM (IST)

    पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी व गाली गलौज करने का आरोप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मानव को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आप नेता संतोष मानव गिरफ्तार, आरपीएफ पोस्ट में हंगामा करने के आरोप में भेजा जेल

    कोडरमा, जेएनएन। कोडरमा आरपीएफ थाना में हंगामा करने व मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी व गाली गलौज करने का आरोप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मानव को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके साथ आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता दामोदर यादव के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं। उनके विरुद्ध भादवि की धारा 145 146 एवं 147 के तहत कोडरमा रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें बुधवार की देर रात्रि पुलिस धनबाद रेल न्यायालय के लिए ले गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय होगा कि बुधवार को तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में केबल चोरी के एक मामले में पूछताछ करने गई आरपीएफ के जवानों का पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया। बाद में स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचने के बाद आरपीएफ के जवान पोस्ट पहुंचे। दरअसल केबल चोरी के एक मामले मे अनरवा तूरी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था और बुधवार की शाम जब आरपीएफ के जवान पूछताछ के लिए तीन और लोगों को पकड़ने के लिए बजरंग नगर गए थे।

    इस मामले को लेकर देर शाम तक आरपीएफ पोस्ट पर हंगामे का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता भी आरपीएफ की इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए आरपीएफ पोस्ट पहुंचे थे।आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और आरपीएफ के जवानों से धक्का-मुक्की भी की। वहीं आप नेता संतोष मानव ने  कोडरमा आरपीएफ पर राजनीतिक दबाव में उनके साथ बदसलूकी एवं अमानवीय बर्ताव करने का आरोप लगाया है। सनद हो कि संतोष मानव इस बार कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे।